PM Modi in Kanpur: प्रधानमंत्री मोदी चार मई को कानपूर में करेंगे रोड शो, रोकी जाएंगी गाड़ियां, बस और ट्रेने

PM Modi in Kanpur: प्रधानमंत्री मोदी चार मई को कानपूर में करेंगे रोड शो, रोकी जाएंगी गाड़ियां, बस और ट्रेने
Last Updated: 02 मई 2024

प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चार मई को शाम लगभग पांच-सवा पांच बजे चकेरी हवाई अड्डे पर उतर कर कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र स्थित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

कानपूर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चार मई को शहर में ढाई-तीन घंटे रूककर रोड शो करेंगे। सूत्रों ने बताया कि मोदी जी चकेरी स्थित हवाई अड्डे पर उतरकर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य नेताओ से मुलाकात करेंगे। बताया कि मोदी जी सड़क मार्ग से गुमटी तक आएंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विशाल रोड शो भी करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि कानपुर में आयोजित रोड शो के दौरान यातायात को बाधित किया जाएगा तथा अनवरगंज से कासगंज रेलमार्ग पर ट्रेनों को कुछ समय के लुए रोका जाएगा। इसके लिए रावतपुर, कल्याणपुर और अनवरगंज स्टेशन पर ही ट्रेनों को आवागमन रोकने की विभाग ने व्यवस्था की हैं. अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि मोदीजी भाजपा के प्रमुख नेताओं से 10 लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा की चुनावी तैयारी की गणित के बारे में भी जानेंगे। मोदी जी गुमटी से रोड शो की शुरूआत करेंगे।

मोदीजी करेंगे रोड शो

प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मीडिया ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चार मई की शाम पांच बजे चकेरी हवाई अड्डे पर उतरकर कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मोदी जी प्रमुख नेताओं से 10 लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा की चुनावी तैयारी के बारे में विस्तार से समझेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से होते हुए गुमटी क्षेत्र में पहुंचेंगे।

बताया कि गुमटी में मोदीजी योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर रोड शो शुरू करेंगे। रोड शो के लिए शाम छह-सवा छह बजे से लेकर साढ़े सात बजे तक का समय रखा गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा बल (एसपीजी) ने जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों के साथ मिलकर प्राथमिक मंथन को पूरा कर लिया हैं।

बताया कि सीएसए (क्रॉस-सेक्शनल एरिया) में पुलिस-प्रशासन की टीमों की सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए एक बैठक भी हो चुकी है। रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री चकेरी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। एडीएम (सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट) सिटी डा. राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं। जरूरत पड़ने पर ट्रेनों को रोकने की व्यवस्था को भी तैयार कर लिया गया हैं।

Leave a comment
 

Latest News