बिहार में डेंगू का आतंक, मरीजों की संख्या 14 हजार पार.

बिहार में डेंगू का आतंक, मरीजों की संख्या 14  हजार पार.
Last Updated: 09 नवंबर 2023

बिहार में डेंगू का आतंक, मरीजों की संख्या 14  हजार पार.

बिहार में डेंगू ने कहर ढाया हुआ है, अक्टूबर महीने में ही करीब 8  हजार डेंगू मरीजों की संख्या दर्ज की गई है, ये तो  सरकारी आंकड़ों की संख्या है, रियल संख्या इससे कहीं अधिक होगी ये अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है.

पिछले साल भी अक्टूबर में स्थिति कुछ ख़ास अच्छी नहीं थी, पिछले साल भी अक्टूबर का आंकड़ा  करीब 7  हजार के पर चला गया था. सबसे ज्यादा मरीज पटना और उसके आसपास के हैं, या इसे यूँ भी समझ सकते हैं की राजधानी और बड़ा शहर होने के कारन यहाँ मामले ज्यादा ऑन रेकॉर्ड हो रहे हैं.

सरकारी आंकड़े बताते हैं की साल दर साल मरीजों की संख्या अक्टूबर के महीने में बढ़ रही है. साल 2019  में करीब 3600  मामले दर्ज किये गए थे और साल 2020  में सिर्फ 91  जबकि 2021 में 251  ये दोनों वर्ष कोरोना के थे तो नंबरों को देखकर जाहिर है कोरोना के समय में डेंगू मरीजों को भी संभवतह कोरोना ही समझ लिया गया हो. पिछले साल इसी अवधि में 7 हजार से ज्यादा जब की इस वर्ष मरीजों की संख्या आठ हजार के पार पहुँच चुकी है.

Leave a comment
 

Latest News