सुपर वेपन कार्ल गुस्ताफ एम 4 अब भारत में बनेगा, हरियाणा में लगेगी फैक्ट्री, SAAB बानी डिफेन्स सेक्टर में 100 फीसदी निवेश वाली पहली कंपनी।

 सुपर वेपन कार्ल गुस्ताफ एम 4 अब भारत में बनेगा, हरियाणा में लगेगी फैक्ट्री, SAAB बानी डिफेन्स सेक्टर में 100 फीसदी निवेश वाली पहली कंपनी।
Last Updated: 11 नवंबर 2023

 सुपर वेपन कार्ल गुस्ताफ एम 4 अब भारत में बनेगा, हरियाणा में लगेगी फैक्ट्री, SAAB बानी डिफेन्स सेक्टर में 100 फीसदी निवेश वाली पहली कंपनी। 

स्वीडन की कपनी SAAB अब अपने सुपर रॉकेट लॉन्चर राइफल कार्ल गुस्ताफ एम 4 का निर्माण भारत में करने जा रही है। जानकारी के अनुसार SAAB की ये फैक्ट्री हरियाणा में लगेगी। यहाँ बताते चलें की स्वीडन की ये कंपनी पहली बार स्वीडन से बाहर किसी देश में अपनी मैनुफैक्चरिंग यूनिट लगाने जा रही है। हरियाणा में ये फैक्ट्री SAAB नहीं बल्कि ऍफ़ ऍफ़ वि इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चलाएगी या हम यूँ भी कह सकते हैं की इस घातक रॉकेट लॉन्चर राइफल का निर्माण  ऍफ़ ऍफ़ वि इंडिया प्राइवेट लिमिटेड करेगी। इस कंपनी का SAAB के साथ करार हुआ है। 

इस खतरनाक और सटीक रॉकेट लॉन्चर रायफल के 4 वर्जन हैं ,भारतीय सेना ऑलरेडी कुछ वर्जन का इस्तेमाल करती है और अब कार्ल गुस्ताफ एम 4 का निर्माण भारत में होने से भारतीय सेना को ये सबसे पहले मिलेगी जिससे सेना की ताकत और बढ़ेगी। subkuz.com के जानकारी के अनुसार SAAB के वाइस प्रेसीडेंट ने ऐसा कहा है की  SAAB इस रॉकेट लॉन्चर की तकनीक आगे चल कर भारत को ट्रांसफर कर देगी। उम्मीद है की 2024 के अंत तक ये रॉकेट लॉन्चर भारत में तैयार होने लग जायेगा 

पिछले दस सालों में भारत ने अपनी सेना के लिए हथियारों का निर्माण भारत में ही करने में काफी सफलता हांसिल की है, रूस के सहयोग से भी भारत कई तरह के हथियार अब भारत में ही बना रहा है, और सेना के लिए हेलीकॉफ्टर्स भी, इसराइल के साथ मिलकर भी भारत कुछ हथियारों का निर्माण कर रहा है और फ़्रांस के साथ भी, अब भारत बड़ी तेजी से इस दिशा में आगे बढ़ता नजर आ रहा है।  लोगों को तो ये भी बातें करते हुए सुना जा सकता है की भारत अब विदेशों में भी अपने दुश्मनों का चुन चुन कर सफाया कर रहा है, हालांकि subkuz.com इन सब बातों की पुष्टि नहीं कर सकता। 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News