Rajasthan: चुनावी सभा करने बीकानेर पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर, आतंकवाद विषय पर की चर्चा

Rajasthan: चुनावी सभा करने बीकानेर पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर, आतंकवाद विषय पर की चर्चा
Last Updated: 11 अप्रैल 2024

चुनावी सभा के दौरान बीकानेर में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि ''भारत जो सिमा पर आतंकवाद को सहन करता था, लेकिन अब वो जमाना खत्म हो चूका है। ''

राजस्थान, Bikaner: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार (10 अप्रैल) को राजस्थान के बीकानेर में आतंकवाद के विषय पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ परोक्ष हमला किया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला (बीकानेर) होने के कारण यहां पर हर नागरिकों के मन में सुरक्षा का मुद्दा रहता था। मोदी सरकार में भारत आतंकवाद को करारा जवाब देता है।

विदेश मंत्री ने कहा- अब वो जमाना खत्म हो गया

बिकानेर में एस. जयशंकर ने कहा- ''पहले भारत सीमापार से आतंकवाद को सहन करता था, लेकिन अब वो जमाना खत्म हो गया। मुंबई में जो 26/11 को हुआ वह प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के बाद देश में कभी नहीं होगा।''

उन्होंने कहा कि-'' वर्तमान में भारत पर कोई आतंकवादी हमला हो तो  हमारा जवाब उरी और बालकोट जैसा होता है। अगर उत्तरी सिमा में भी कोई घटना होती है तो हमारी सेना वहां उनका सामना करने के लिए तैनात रहती है।''

पीएम मोदी गारंटी पर की चर्चा : विदेश मंत्री

वहां मौजूद subkuz.com टीम अन्य मिडिया के साथ समस्त सभा को संबोधित करते हुए एस. जयशंकर ने कहा हर कोई जानता है कि पूरा भारत देश इस चुनाव में पीएम मोदी जी की गारंटी पर अपना विश्वास प्रकट करेगा। अलग-अलग क्षेत्रों में योजनाओं और नीतियों पर नजर डालें तो पीएम मोदी की गारंटी ने पिछले 10 वर्षों में एक रिकॉर्ड बनाया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि देश इन गारंटी योजनाओं को आगे बढ़ाने में हमारा समर्थन करेगा।

Leave a comment