Bangladesh News: Sheikh Hasina की वतन वापसी! क्या फिर से राजनीति में शामिल होगी शेख हसीना? बेटे साजिद ने इंटरव्यू में कही बड़ी बात

Bangladesh News: Sheikh Hasina की वतन वापसी! क्या फिर से राजनीति में शामिल होगी शेख हसीना? बेटे साजिद ने इंटरव्यू में कही बड़ी बात
Last Updated: 09 अगस्त 2024

बांग्लादेश में नई कार्यवाहक सरकार बनने के बाद बांग्लादेश चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री (Sheikh Hasina) हसीना अपने देश लौटेंगी। ऐसे में हसीना के बेटे साजिद ने यह दावा किया है। लेकिन उनके बेटे ने ये साफ नहीं किया वो चुनाव लड़ेंगी या नहीं।

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर मचे घमासान और हिंसक विद्रोह के बीच बीते सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना पद छोड़ना पड़ा और देश भी छोड़ कर भागना पड़ा था। खबरों के मुताबिक पता चला कि, बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार का गठन हुआ और मोहम्मद युनुस ने अंतरिम सरकार के नेता के रूप में शपथ ग्रहण की।

 अपना देश छोड़कर भारत आई हसीना 

मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की पूर्व प्रधान मंत्री (Sheikh Hasina) अब जल्द अपने देश लौट आएंगी। शेख हसीना के बेटे की ओर से इंटरव्यू में यह दावा किया गया है कि बांग्लादेश चुनाव के लिए हसीना स्वदेश लौटेंगी।

रिपोर्ट के अनुसार शेख हसीना के बेटे (साजिद वाजिद जॉय) ने कहा है कि, जब नई कार्यवाहक सरकार चुनाव कराने का फैसला करेगी, तब वह (Former Prime Ministe Sheikh Hasina) अपने देश को लौट आएंगी।

बता दें कि हसीना को कई सप्ताह तक चले इस हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बाद अपना पद छोड़ना पड़ा और वे बीते सोमवार को वहां से भागकर भारत गईं थीं। उनके पद छोड़ने के बाद नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक कार्यवाहक सरकार ने गुरुवार को शपथ ली, जिसे चुनाव कराने का जिम्मा सौंपा जाएगा।

हसीना ने भारत में ली शरण

मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाले उनके बेटे साजिद वाजेद जॉय ने कहा कि, मेरी माँ (हसीना) अभी भारत में हैं। उनके बेटे का मानना है कि अंतरिम सरकार द्वारा चुनाव कराने का फैसला लिए जाने के तुरंत बाद वह बांग्लादेश वापस चली जाएंगी।

अपनी बात को जारी रखते हुए बोले कि हसीना की अवामी लीग पार्टी अंतरिम सरकार में शामिल नहीं है, क्योंकि लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने के बाद छात्रों ने उनके खिलाफ विद्रोह कर दिया था। देशव्यापी हिंसा में लगभग 300 लोग मारे गए थे और हजारों लोग घायल भी हो गए थे।

क्या शेख हसीना की होगी राजनीति में वापसी?

सूत्रों के मुताबिक, बताय अजा रहा है कि वह (हसीना) ब्रिटेन में शरण लेने की योजना बना रही है, लेकिन ब्रिटिश गृह मंत्रालय ने इस पर बात करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में शेख हसीन ने नई दिल्ली के इलाके में एक महफूज़ घर में शरण ले ली है। खबरों के मुताबिक, जॉय ने कहा कि अगर राजनीति में जरूरत पड़ी तो वह शामिल होने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने यह भी कहा, मुझे यकीन है कि अवामी लीग चुनाव में हिस्सा लेगी और हम जीत भी सकते हैं।

 

Leave a comment