बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। केंद्र सरकार ने इस पर बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सीमा पर 24 घंटे नजर रखने के लिए सरकार ने एक समिति का गठन किया हैं।
नई दिल्ली: बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार भी सचेत हो गई है। केंद्र सरकार ने इस मसले पर एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी है कि सीमा पर 24 घंटे नजर रखने के लिए सरकार ने एक समिति का गठन किया है। सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी कमान के एडीजी (एडिशनल डायरेक्टर जनरल) को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा की घटनाओं के बाद भारत सरकार की चिंता भी बढ़ गई हैं।
समिति को लेकर अमित शाह ने दी जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि बांग्लादेश में जारी हिंसक हालात को देखते हुए मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर मौजूदा हालात पर 24 घंटे नजर रखने के लिए एक समिति गठन किया है। यह समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखेगी ताकि वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा की जनकारी सुनिश्चित कर सके। इस समिति की अध्यक्षता सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी कमान के एडिशनल डायरेक्टर जनरल को सौंपी गई हैं।
बांग्लादेश में हिन्दू नागरिक को खतरा - अमित शाह
बांग्लादेश में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण राजनीति में तख्तापलट भी हो गया. बता दें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से त्यागपत्र देकर देश छोड़ दिया। बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन का फायदा उठाकर कुछ कट्टरपंथियों ने हिन्दू नागरिकों को निशाना बनाया। उपद्रवियों ने हिन्दुओं के घरों पर पत्थरबाजी, लूट-पैट और कई नेताओं की हत्या कर दी. इन लोगों ने मंदिर और मठों में भी तोड़फोड़ की. इस हिंसा से परेशान बांग्लादेशी भारत आने के लिए सीमा पर घुसपैठ करने लगे, लेकिन सीमा सुरक्षा बल ने उनकी तमाम कोशिश को नाकाम कर दिया।
मोहम्मद युनूस को पीएम का संदेश
बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस ने गुरुवार को शपथ ले ली. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने युनूस को बधाई देते हुए बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा। मोदी जी ने सन्देश में कहां कि मैं उम्मीद जताता हूं कि बांग्लादेश एक बार फिर से शांति के मार्ग पर चलकर अल्पसंख्यक लोगों की सुरक्षा करेगी और साथ ही जरुरी कदम भी उठाएगी।