नेटफ्लिक्स की मिनी सीरीज 'एडोलसेंस' (Adolescence) इन दिनों सुर्खियों में है। चार एपिसोड वाली यह सीरीज 93 देशों में ट्रेंड कर रही है। हाल ही में इसके राइटर ने सीजन 2 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: नेटफ्लिक्स की चर्चित मिनी सीरीज 'एडोलसेंस' (Adolescence) दुनियाभर में ट्रेंड कर रही है। केवल चार एपिसोड में सिमटी इस क्राइम-ड्रामा ने दर्शकों के मन में कई सवाल छोड़ दिए हैं। खासकर, इसका ओपन-एंडेड क्लाइमैक्स देखने वालों को यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि क्या इसका सीजन 2 आएगा? लेकिन अब इस पर ऑफिशियल अपडेट आ चुका है। इस सीरीज के राइटर जैक थॉर्न (Jack Thorne) ने खुद बताया है कि 'एडोलसेंस' का दूसरा सीजन नहीं बनाया जाएगा।
'एडोलसेंस' का पार्ट 2 क्यों नहीं बनेगा?
जैक थॉर्न ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह साफ कर दिया कि 'एडोलसेंस' का दूसरा सीजन बनाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने दो बड़ी वजहें बताईं, जिनके चलते मेकर्स ने इस सीरीज को आगे न बढ़ाने का फैसला किया।
पहली वजह बताते हुए उन्होंने कहा, "हमारा टारगेट था कि हम जेमी की कहानी को पूरी तरह से दिखा सकें और हमने ऐसा किया। अगर हम केटी की स्टोरी को आगे बढ़ाते हैं, तो यह कमजोर लग सकती है।"
दूसरी वजह यह है कि "जेमी की कहानी अब पूरी हो चुकी है। मुझे नहीं लगता कि हम उसे आगे किसी और दिशा में ले जा सकते हैं।"
थॉर्न के अलावा, इस सीरीज के को-प्रोड्यूसर और एक्टर स्टीफन ग्राहम (Stephen Graham) ने भी साफ कर दिया कि अगले पार्ट की कोई गुंजाइश नहीं है। टुडम (Tudum) से बातचीत में उन्होंने कहा, "इस सीरीज के जरिए हमारा मकसद यह दिखाना था कि आज की युवा पीढ़ी किन दबावों से गुजर रही है – दोस्तों, इंटरनेट और सोशल मीडिया का उन पर क्या असर पड़ रहा है?"
वन-शॉट कैमरा वर्क को लेकर चर्चा में रही सीरीज
'एडोलसेंस' को जिस तरह से शूट किया गया है, उसने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है। इस सीरीज के हर एपिसोड को एक ही शॉट (One-shot format) में शूट किया गया है, जिससे इसका इंटेंसिटी लेवल और भी बढ़ जाता है। इस बारे में जैक थॉर्न ने कहा, "मैं इस फॉर्मेट में आगे भी काम करना चाहता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि 'एडोलसेंस' का दूसरा सीजन बनाने का कोई मतलब होगा।"
93 देशों में ट्रेंड कर रही है 'एडोलसेंस'
'एडोलसेंस' को 13 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था और यह तेजी से पॉपुलर हो गई। 26 मार्च तक इस सीरीज को 66.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और यह वर्ल्डवाइड 93 देशों में ट्रेंड कर रही है। टुडम ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि यह केवल दो हफ्तों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन चुकी है।
'एडोलसेंस' की कहानी क्या है?
यह सीरीज 13 साल के लड़के जेमी मिलर (Jamie Miller) की कहानी पर आधारित है, जिसे अपनी क्लासमेट की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है। पूरी सीरीज इस सवाल के इर्द-गिर्द घूमती है कि जेमी ने ऐसा क्यों किया? उसकी मानसिक स्थिति, पारिवारिक माहौल और समाज के दबाव को समझने की कोशिश की जाती है।
इसका अंत दर्शकों के लिए खुला छोड़ दिया गया है, जिससे उन्हें खुद इस केस पर विचार करने का मौका मिलता है। यही वजह है कि फैंस सीजन 2 की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब मेकर्स ने साफ कर दिया है कि यह कहानी यहीं खत्म हो चुकी है।
क्या 'एडोलसेंस' जैसी और कहानियां देखने को मिलेंगी?
हालांकि, 'एडोलसेंस' का दूसरा पार्ट नहीं आएगा, लेकिन मेकर्स ने यह संकेत दिया है कि भविष्य में इस तरह की और भी कहानियां सामने आ सकती हैं। जैक थॉर्न और स्टीफन ग्राहम दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि वे आगे भी ऐसे मुद्दों पर आधारित सीरीज बनाने की योजना बना रहे हैं।
'एडोलसेंस' ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है और इसके इंटेंस नेरेटिव के कारण इसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।