Allu Arjun ने अपने 43वें जन्मदिन पर फैमिली संग मनाया खास सेलिब्रेशन और डायरेक्टर Atlee संग नई फिल्म का ऐलान किया। देखिए बर्थडे की खास झलक और जानिए 'AA22xA6' फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर।
एंटरटेनमेंट डेस्क: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने इस साल अपना 43वां जन्मदिन बेहद सादगी और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। जहां एक ओर उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी ने सेलिब्रेशन की झलकें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, वहीं दूसरी ओर अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को एक नई फिल्म की घोषणा कर खास तोहफा दिया।
फैमिली के साथ सादगी भरा सेलिब्रेशन
अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी-सी तस्वीर साझा की, जिसमें एक्टर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं। इस खास पल को शेयर करते हुए स्नेहा ने लिखा – 'हैप्पी बर्थडे', और तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। साउथ इंडस्ट्री के इस 'स्टाइलिश स्टार' को लाखों फैंस ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी।
बर्थडे पर हुई नई फिल्म की अनाउंसमेंट
बर्थडे के मौके पर अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को एक शानदार तोहफा भी दिया है। उन्होंने डायरेक्टर एटली कुमार के साथ अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अल्लू अर्जुन और एटली सन पिक्चर्स के ऑफिस जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ एक्टर ने लिखा – 'लैंडमार्क सिनेमैटिक इवेंट के लिए तैयार हो जाइए. #AA22xA6 - सन पिक्चर्स की ओर से एक शानदार कृति.' फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं और इस नई जोड़ी से बड़े पर्दे पर धमाका देखने की उम्मीद कर रहे हैं।
‘पुष्पा 2’ से मचाया था बॉक्स ऑफिस पर धमाल
अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म में उन्होंने रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर किया था और एक बार फिर से पुष्पा राज के किरदार में छा गए थे। 'पुष्पा' फ्रेंचाइज़ी की सफलता ने अल्लू अर्जुन को पैन इंडिया स्टार की श्रेणी में ला खड़ा किया।
करियर की शुरुआत से ही छाए रहे अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन को सबसे पहली बड़ी पहचान सुकुमार की फिल्म ‘आर्या’ से मिली थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों से खुद को टॉलीवुड का मेगास्टार साबित किया। चाहे ‘बन्नी’, ‘आर्या 2’ हो या ‘सराइनोडु’ हर फिल्म में उनका स्टाइल और परफॉर्मेंस दर्शकों को पसंद आया। अब उनकी अगली फिल्म को लेकर भी फैंस की उम्मीदें और उत्साह चरम पर हैं।