Khatron Ke Khiladi 15 को लेकर बड़ी खबर! Elvish Yadav ने अपने व्लॉग में रोहित शेट्टी के शो को लेकर दिया बड़ा हिंट। जानिए शो कैंसिल हुआ या अब भी शुरू होने की है तैयारी? पढ़ें पूरी डिटेल।
एंटरटेनमेंट डेस्क: टीवी का पॉपुलर स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ एक बार फिर सुर्खियों में है। सीजन 15 को लेकर हाल ही में खबरें आई थीं कि यह शो पोस्टपोन हो गया है या संभवतः कैंसिल भी हो सकता है। लेकिन अब यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में कुछ ऐसा इशारा किया है, जिससे फैंस को एक बार फिर उम्मीद जग गई है। उन्होंने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके अंदाज़ और शब्दों से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे रोहित शेट्टी के इस धमाकेदार शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
क्या एल्विश बनेंगे ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए चेहरे?
एल्विश यादव का नाम बीते कई हफ्तों से खतरों के खिलाड़ी 15 के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में टॉप पर चल रहा है। हाल ही में आए उनके व्लॉग में उन्होंने एक ऐसे प्रोजेक्ट की बात की जो ‘खतरों से भरा’ है और ‘जल्द शूटिंग शुरू होने वाली है।’ फैंस ने इसे शो से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी। हालांकि एल्विश ने शो का नाम नहीं लिया, लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने हिंट दिया, उसने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
बनिजय और चैनल विवाद के बीच शो को लेकर असमंजस
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘खतरों के खिलाड़ी’ के प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया और चैनल कलर्स के बीच कुछ व्यावसायिक मतभेद चल रहे हैं। इसी कारण यह कयास लगाए जा रहे थे कि सीजन 15 को स्थगित किया जा सकता है या इसे पूरी तरह रद्द भी किया जा सकता है। लेकिन अब एल्विश यादव का संकेत इस ओर इशारा कर रहा है कि शो कैंसिल नहीं हुआ है, बल्कि उसकी तैयारियां बैकएंड में चल रही हैं।
वर्कफ्रंट पर एक्टिव हैं एल्विश यादव
एल्विश यादव का स्टारडम सिर्फ यूट्यूब तक सीमित नहीं रहा। रियलिटी शोज में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इन दिनों वह 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रहे हैं और एमटीवी रोडीज़ में बतौर गैंग लीडर भी धमाल मचा रहे हैं। अगर वे खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आते हैं, तो यह उनके करियर के लिए एक और बड़ा मोड़ साबित हो सकता है। साथ ही शो की टीआरपी में भी जबरदस्त उछाल आ सकता है, क्योंकि एल्विश के चाहने वालों की गिनती करोड़ों में है।
नया सीजन और नए चेहरे, तैयार रहें एड्रेनालिन रश के लिए
हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन एल्विश यादव के व्लॉग से साफ है कि 'खतरों के खिलाड़ी 15' के दरवाजे अब भी बंद नहीं हुए हैं। जल्द ही रोहित शेट्टी के शो से जुड़ी नई जानकारी सामने आने की उम्मीद है, जिसमें एल्विश जैसे पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स और रियलिटी शो स्टार्स नए जोश के साथ हिस्सा लेते नजर आ सकते हैं।