शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान ने महज 11 साल की उम्र में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस को चौंका दिया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें भविष्य का सुपरस्टार बता रहे हैं।
फैंस ने की अबराम की जमकर तारीफ
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बच्चे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, फिर चाहे वो आर्यन खान हों या सुहाना खान। अब उनके छोटे बेटे अबराम खान भी अपनी क्यूटनेस और चार्म से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। लेकिन इस बार अबराम सिर्फ अपनी मासूमियत नहीं, बल्कि अपने टैलेंट को लेकर चर्चा में हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर अबराम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका छिपा हुआ टैलेंट सामने आया है।
महज 11 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को हैरान कर दिया है। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि अबराम भी अपने पिता शाहरुख खान की तरह एक बड़े स्टार बनने की राह पर हैं।
सोशल मीडिया पर छाए अबराम
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान के छोटे बेटे अबराम खान अपने टैलेंट से सुर्खियों में हैं। हाल ही में सामने आए एक इनसाइड वीडियो में अबराम को स्कूल इवेंट में गिटार बजाते और गाना गाते हुए देखा गया। उन्होंने लेडी गागा और ब्रूनो मार्स का ग्रैमी अवॉर्ड विनिंग गाना ‘डाई विद ए स्माइल’ परफॉर्म किया, जिसमें उनकी सुरीली आवाज और गिटार की शानदार धुन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहे अबराम पूरी तरह से अपनी परफॉर्मेंस में डूबे दिखे। उनका आत्मविश्वास किसी प्रोफेशनल सिंगर से कम नहीं था। गिटार की धुन और उनके सुरों का तालमेल इतना जबरदस्त था कि दर्शक उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अबराम की प्रतिभा को देखकर हैरान हैं।
क्यूटनेस और टैलेंट से फैंस का दिल जीता
अबराम खान की गिटार और सिंगिंग परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस उनकी प्रतिभा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "शाहरुख का बेटा अभी से टैलेंट की खान है!" वहीं, दूसरे ने लिखा, "अबराम हर बार कुछ नया कर दिखाता है' एक्टिंग, डांसिंग और अब सिंगिंग में भी कमाल"
एक अन्य फैन ने कहा, "यह अपने पिता की विरासत को शानदार तरीके से आगे बढ़ाएगा।" वहीं, एक यूजर ने लिखा, "शाहरुख की तरह उनका बेटा भी मल्टी-टैलेंटेड है।" अबराम की गिटार स्किल्स और उनकी क्यूटनेस ने हर किसी को दीवाना बना दिया है। उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में भी प्रस्तुति दी, जहां वह एक प्ले का हिस्सा बने। इस प्ले में उनके साथ आराध्या बच्चन भी नजर आईं, जिससे यह इवेंट और भी खास बन गया।
अबराम की दमदार डबिंग, ‘मुफासा’ को दी नई पहचान
अबराम खान ने हाल ही में डिज्नी की फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' के हिंदी संस्करण में अपनी आवाज दी है। उन्होंने मुफासा के किरदार के लिए डबिंग की, जबकि उनके बड़े भाई आर्यन खान ने सिम्बा को आवाज दी। यह फिल्म 1994 की एनिमेटेड क्लासिक 'द लायन किंग' से प्रेरित है, जिसका 2019 में जॉन फेवर्यू द्वारा लाइव-एक्शन रीमेक बनाया गया था। 'मुफासा: द लायन किंग' एक प्रीक्वल है, जिसे बैरी जेनकिंस ने निर्देशित किया है।