सनम तेरी कसम (2016) की कहानी और म्यूजिक ने भले ही शुरुआती रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता न पाई हो, लेकिन इसका इमोशनल कंटेंट और म्यूजिक समय के साथ एक कल्ट क्लासिक बन गया। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की इस रोमांटिक ड्रामा ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई हैं।
एंटरटेनमेंट: सनम तेरी कसम की री-रिलीज मेकर्स के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुई है। वैलेंटाइन वीक के मौके पर दर्शकों का प्यार इस फिल्म के लिए जमकर उमड़ रहा है। बॉक्स ऑफिस पर जहां बैडएस रविकुमार और लवयापा जैसी नई फिल्मों को संघर्ष करना पड़ा, वहीं सनम तेरी कसम ने शानदार कमाई करते हुए अपने लिए मजबूत जगह बना ली है। फ्राइडे को 4.75 करोड़ की ओपनिंग के साथ शुरुआत करने के बाद इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली।
सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम ने किया राज
बीते साल कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जिनकी री-रिलीज को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। लैला मजनू से लेकर रॉकस्टार जैसी फिल्मों ने सेकंड टाइम में लाइफटाइम कलेक्शन 5 से 8 करोड़ का किया था। हालांकि, वर्किंग डेज़ शुरू होते ही इन फिल्मों की कमाई ठप पड़ गई। इसके विपरीत सनम तेरी कसम ने अपनी पकड़ बनाए रखी। वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन के बाद फिल्म ने सोमवार को भी मेकर्स के लिए ढेरों खुशियां लेकर आई।
भले ही सोमवार को ओपनिंग डे जैसा 4 से 5 करोड़ का कलेक्शन नहीं हुआ, लेकिन फिल्म ने लवयापा और बैडएस रविकुमार को पीछे छोड़ते हुए चौथे दिन 1.5 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। बॉलीवुड मूवीज रिव्यू.कॉम के मुताबिक, सोमवार के अर्ली बॉक्स ऑफिस आंकड़े 1.5 से 2.5 करोड़ के बीच रहे हैं।
सनम तेरी कसम ने अबतक किया इतने करोड़ का बिजनेस
सनम तेरी कसम ने अपनी री-रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की है। महज चार दिनों में फिल्म ने 16.75 करोड़ से 17.75 करोड़ का घरेलू नेट कलेक्शन किया है, जो कि 2016 के लाइफटाइम कलेक्शन 9 करोड़ से डेढ़ गुना से भी ज्यादा है। 2025 में दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के चलते फिल्म ने एक नई पहचान बनाई है। इस री-रिलीज ने न केवल हर्षवर्धन राणे की फैन फॉलोइंग में इजाफा किया है, बल्कि मेकर्स को सनम तेरी कसम 2 पर काम करने के लिए भी प्रेरित किया हैं।