UP Mosam Update: लखनऊ में मूसलाधार के चलते विधानसभा परिसर में भरा पानी, नगर निगम की छत भी हुई लीक, चचा शिवपाल सिंह ने उड़ाया मजाक

UP Mosam Update: लखनऊ में मूसलाधार के चलते विधानसभा परिसर में भरा पानी, नगर निगम की छत भी हुई लीक, चचा शिवपाल सिंह ने उड़ाया मजाक
Last Updated: 31 जुलाई 2024

UP Mosam Update: लखनऊ में मूसलाधार के चलते विधानसभा परिसर में भरा पानी, नगर निगम की छत भी हुई लीक, चचा शिवपाल सिंह ने उड़ाया मजाक 

लखनऊ में बुधवार को मौसम मेहरबान हैं. मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के चलते विधानसभा में जलभराव हो गया है। विधानसभा में जब पानी भर गया था तब मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ वहीं मौजूद थे। सुरक्षा कर्मी द्वारा उन्हें दूसरे गेट से बाहर निकाला गया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार (३१ जुलाई) को सुबह से ही मौसम मेहरबान हैं. मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के कारण विधानसभा परिसर में बारिश का पानी घुस गया। हजरतगंज की सड़कों पर पानी का सैलाब आने से कई गाड़ियां डूब गई। जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है। बता दें बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था। विधानसभा में जलभराव के दौरान मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ वहीं मौजूद थे।

विधानसभा में चल रहा था बजट सत्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को बजट सत्र चल रहा था। इसी दौरान तेज बारिश के चलते विधानसभा के परिसर में पानी भरने लगा. इससे विधायकों और कर्मचारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश की वजह से कर्मचारियों का आवगमन भी मुश्किल हो गया। क्योकि विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर में स्थित सभी कमरों में पानी भर गया है। कई सामान और कागजात भी बारिश के पानी में भीग गए हैं। विधानसभा की छत से भी बारिश का पानी टपकने लगा था।

यूपी विधानसभा में पानी भरने पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने चुटकी लेते हुए कहां कि बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, क्योकि एक मूसलाधार बारिश में विधानसभा का यह हाल है तो प्रदेश तो भगवान भरोसे हैं।

सीएम को दूसरे गेट से निकाला बाहर

बताया जा रहा है कि जब तेज बारिश के चलते विधानसभा में पानी घुस गया था, तब मुख्यमंमत्री योगी आदित्यनाथ वहीं मौजूद थे। क्योकि उस समय विधानसभा में प्रदेश का बजट सत्र चल रहा था. विधानसभा की स्थिति को देसखकर सीएम योगी को दूसरे गेट से बाहर निकाला गया। बारिश का बहाव इतना तेज था कि विधानसभा के सचिवालय और नगर निगम के सभी कमरों में बारिश का पानी घुस गया।

 

 

Leave a comment