Dublin

West Bengal The Kerala Story Ban: द केरल स्टोरी से बैन हटा अब वेस्ट बंगाल और तमिलनाडु में भी होगी रिलीज

West Bengal The Kerala Story Ban: द केरल स्टोरी से बैन हटा अब वेस्ट बंगाल और तमिलनाडु में भी होगी रिलीज
अंतिम अपडेट: 18-05-2023

West Bengal The Kerala Story Ban: द केरल स्टोरी से बैन हटा अब वेस्ट बंगाल और तमिलनाडु में भी होगी रिलीज 

West Bengal The Kerala Story Ban: पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा हाल ही आई फिल्म द केरल स्टोरी पर बैन लगा दिया गया था, इस बैन के खिलाफ द केरल स्टोरी के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को गलत बताया है और इसी के साथ फिल्म को दिखाने का रास्ता साफ़ हो गया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म पर बैन का आदेश किसी भी तरह से तर्कसंगत नहीं है, कोर्ट ने साथ ही साथ तमिलनाडु की सरकार को भी ये आदेश दिया है की वो इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक हटाए और स्क्रीनिंग सुनिश्चित करे, साथ ही साथ फील देखने जानेवालों की सुरछा के भी इंतजाम के आदेश दिए हैं। 

फिल्म निर्माताओं की तरफ से कोर्ट को ये भरोसा दिया गया है की 20 मई की शाम 5 बजे तक ये ये सुनिश्चित कर लिया जाएगा की फिल्म में डिस्क्लेमर जोड़ा जा चूका है  जो ये बताता हो  कि  32 हज़ार लोगों के धर्मांतरण को साबित करने के लिए कोई पुख्ता आंकड़ा मौजूद नहीं है, फिल्म रिसर्च पर आधारित है  फिल्म इस विषय को काल्पनिक दृष्टि से दर्शाती है. 

 

 

Leave a comment