राजस्व मंत्री रामलाल जाट का उदयपुर दौरा-हमने अडानी नहीं, बल्कि सभी उद्योगपतियों को न्यौता दिया, पारदर्शी पॉलिसी बनाई

राजस्व मंत्री रामलाल जाट का उदयपुर दौरा-हमने अडानी नहीं, बल्कि सभी उद्योगपतियों को न्यौता दिया, पारदर्शी पॉलिसी बनाई
Last Updated: 07 अप्रैल 2023

राजस्व मंत्री और उदयपुर प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने कहा है कि हमने पारदर्शी तरीके से उद्योगपतियों के लिए इनवेस्ट पॉलिसी बनाई। इसमें टाटा, बिड़ला, अंबानी, मित्तल हो या अडानी। चाहे कोई भी हो इनवेस्ट कर सकता है। हम किसी एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने की पॉलिसी नहीं बनाते। ये काम केन्द्र की मोदी सरकार करती है, मोदी सरकार ने अडानी को व्यक्तिगत रूप से हर क्षेत्र में लाभ पहुंचाने का काम किया। रामलाल जाट आज उदयपुर दौरे पर थे।

रामलाल जाट उद्योगपति गौतम अडानी द्वारा राजस्थान में करीब 65 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा के सवाल पर मीडिया को जबाव दे रहे थे। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाबचंद कटारिया को राज्यपाल बनने पर बधाई दी। साथ ही कहा कि पिछली बार पूर्व केन्द्रीय मंत्री ​डॉ गिरीजा व्यास जीत के किनारे पर ही थीं, इस बार भी अच्छी तैयारी करेंगे।

महंगाई-बेरोजगारी पर पर्दा डाल ध्यान भटका रही मोदी सरकार: रामलाल जाट
प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा-सरकार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर पर्दा डालकर लोगो का ध्यान भटका रही है। चुनिंदा लोगों के लिए फायदा देने वाली पॉलिसी बनाकर मोदी सरकार ने अडानी की मदद की।

केंद्र सर्कार ने  हर सेक्टर में ऐसे लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया है। चुनाव से पहले मोदी सरकार ने विदेशों से काला धन लाने और लोगों के खाते में 15-15 लाख पहुंचाने का वादा किया था, वो अभी तक पूरा नहीं हुआ। अपने इशारो पर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी एजेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

 

अडानी-अंबानी को रक्षा सौंदे से संबंधित काम सौपा गया
मोदी सरकार द्वारा इजराइल यात्रा के दौरान रक्षा सौदे को लेकर एक मीटिंग की थी। जिसमें कई कम्पनी ने भाग लिया था। इसमें रक्षा सौदों में अनुभव नहीं रखने वाली अडानी और अनिल अंबानी ग्रुप को काम दिया गया। जनता सवाल पूछ रही है और हमारे सांसद भी पूछ रहे हैं लेकिन जबाव नहीं मिल रहा।

Leave a comment
 

Latest News