Rajasthan: जैसलमेर में वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनिंग के दौरान हुआ क्रैश, आईएएफ ने इन्क्वयरी के लिए आदेश

Rajasthan: जैसलमेर में वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनिंग के दौरान हुआ क्रैश, आईएएफ ने इन्क्वयरी के लिए आदेश
Last Updated: 25 अप्रैल 2024

जैसलमेर में पिथला गांव के समीप एक खेत में आज (25 अप्रैल) सुबह करीब 9 बजे भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रैश हो गया। फ़िलहाल, दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का निर्देश दिया गया है।

Indian Airforce Aircraft Crash: राजस्थान के जैसलमेर में आज गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। भारतीय वायुसेना का एक टोही विमान पिथला गांव में सुबह करीब 9 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायुसेना से subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं, किसी भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। वायु सेना के इस विमान में पायलट ट्रेनिंग के लिए उड़ान भर रहे थे तभी वो क्रैश हो गया

प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पहुंचे

बताया जा रहा है कि विमान क्रैश के बाद आस-पास के स्थानीय लोग ने काफी मशक्कत के बाद विमान में लगी आग पर काबू पाया। इस घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद ही एयरफोर्स के अधिकारी और अन्य कार्मिकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर विमान को कब्जे में लिया। कथित तौर पर बताया गया कि तकनीकी खामी के कारण विमान गिर गया। फिलहाल, वायुसेना के अधिकारी दुर्घटना की जांच में जुटे हुए हैं।

रिमोट संचालित विमान दुर्घटनाग्रस्त

मिली जानकारी के अनुसार, IAF ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "भारतीय एयरफोर्स का एक रिमोट संचालित विमान आज यानि गुरुवार (25 अप्रैल) को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान जैसलमेर के पास पिथला गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।"

आगे वायुसेना अधिकारी ने कहा कि किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का निर्देश दिया गया है।

Leave a comment
 

Latest News