PM Modi In Agra: पीएम मोदी ने की आगरा में जनसभा, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहां - आज मांगने के लिए...

PM Modi In Agra: पीएम मोदी ने की आगरा में जनसभा, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहां - आज मांगने के लिए...
Last Updated: 25 अप्रैल 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जान सभा को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों का समर्थन करते हुए अपने भाषण में कहां कि पहले उद्घाटन के लिए आता था, लेकिन आज आपके सामने वोट मांगने के लिए आया हूं।

आगरा: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां सातवें आसमान पर हैं। पार्टी उम्मीदवार वोट मांगने के लिए जगह-जगह पर रैली और जनसभा कर रहे और अपना समर्थन करने के लिए दिग्गज नेताओ को आमंत्रित कर रहे है ताकि उनका दबदबा बन सकें। इसी कर्म में गुरुवार (25 अप्रेल) को उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ दोनों कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित सभा स्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने सभा स्थल पर पहुंचकर हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान पंडाल में मोदी.. मोदी के नारे गूंज उठे।

मोदी जी ने कहां - आज मैं कुछ मांगने आया हूं

जानकारी के मुताबिक आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले जब भी वह यहां पर आते तो कुछ देने के लिए आते थे। नई योजना लेकर या फिर उद्घाटन करने के लिए आता था, लेकिन आज आप सब के बीच आपसे कुछ मांगने के लिए आया हूं। मैं आप लोगों से विकसित भारत बनाने के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। आप सभी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देकर उन्हें विजय बनाए। इसीलिए तो देश एकजुट होकर बोल रहा है कि- एक बार फिर मोदी जी की सरकार।

विपक्ष पर साधा निशाना

Subkuz.com की जानकारी के मताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभा के दौरान भाषण देते हुए विपक्ष पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहां कि भारत देश की बढ़ती हुई शक्ति और विकास कुछ ताकतों को पसंद नहीं रही है। उन्हें देश का विकास हजम नहीं हो रहा. उन्होंने कहां जैसे अब यहां डिफेंस कॉरिडोर  बनाया जा रहा है, उसमें देश की सेना को मजबूत करने के लिए, देश को आत्मनिर्भर बनने के लिए, दुनिया में निर्यात के लिए घातक अस्त्र-शस्त्र बनकर तैयार होंगे।

क्या है भाजपा का सैचुरेशन मॉडल?

पीएम मोदी ने भाषण देते हुए कहां कि हमारा 10 साल के कार्यकाल का ट्रैक रिकॉर्ड हो या फिर 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र, हमारा जोर केवल सैचुरेशन पर है। बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सैचुरेशन मॉडल के तहत कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबको पूरा-पूरा मिले, हर योजना पूरा लाभ मिले, इसमें किसी बिचौलियां का हाथ हो, बिना किसी को रिश्वत के योजना के सही हकदार को अवश्य लाभ मिले। उन्होंने कहा कि हमारी राजनीति है कि जो योजना जिस व्यक्ति के लिए बनी है, वह बिना धर्म, जाति, भेदभाव के उसका लाभ उस व्यक्ति को अवश्य मिलना चाहिए। सच्चा सामाजिक न्याय भी हमें यही सिखाता है कि आप बिना भेदभाव, बिना रिश्वतखोरी के सबका हक सभी को पूरा-पूरा मिले।

Leave a comment