अजमेर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात रामेश्वरम ट्रेन के पार्सल यार्ड में बुजुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ थाना पुलिस मौके पर पहुचीं और घटनास्थल की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की हत्या अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू मारकर की गई है।
मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है, जिसकी सूचना उसके परिवार को दी गई है। पोस्टमार्टम के लिए शव को जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जीआरपी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जीआरपी थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार रात 11:30 बजे के करीब रामेश्वरम ट्रेन अजमेर पहुंची थी। रेलवे के द्वारा सूचना दी गई कि ट्रेन के पार्सल यार्ड में खून से सनी एक बुजुर्ग आदमी की लाश पड़ी मिली है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी फूलचंद बालोटिया और थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया गया। हत्या की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र प्रताप भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि बॉडी के आसपास तलाशी ली गई तो उसके पास से एक आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान हरियाणा जिला के हांसी हिसार निवासी रामदिया (73) पुत्र रिशल सिंघ ले रूप में हुई है। घटनास्थल को देखते हुए मौके पर स्पेशल टीम को बुलाया गया। टीम के द्वारा घटनास्थल से सबूत जुटाए गए हैं। बॉडी को देर रात जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी गई। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौके से चाकू और डंडा हुआ बरामद
सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मृतक बुजुर्ग के कान के नीचे चाकू से हमला किया गया था। कान के पास चाकू के चोट का निशान भी है। मौके से टूटा हुआ चाकू और छोटा डंडा मिला है। साथ ही बुजुर्ग मृतक का कुछ सामान मिला है। जिसे जब्त कर जांच की जा रही है।
शाम तक पहुंचेंगे परिजन
जीआरपी थाना पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई है। संभवत शाम तक परिजन अजमेर पहुंच जाएंगे। जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। मृतक क्या करता है और कहां जा रहा था इसे लेकर भी परिजनों से पूछताछ की जाएगी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले
जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद बालोटिया ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद सभी स्टेशन के सीसीटीवी चेक किए गए हैं। भीलवाड़ा स्टेशन पर सीसीटीवी में मृतक बुजुर्ग और उसके 2 साथी ट्रेन में चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। पार्सल यार्ड में किसी बात को लेकर इनका विवाद हुआ जिसके बाद चाकू से बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। संभवत बदमाश नसीराबाद के बाद बीच में ट्रेन रुकने पर वहां से फरार हुए हैं। वारदात में और कितने लोग शामिल है इसकी जांच की जा रही है।