भूटान में पीएम मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन, थिम्पू में किया मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्धघाटन

भूटान में पीएम मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन, थिम्पू में किया मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्धघाटन
Last Updated: 27 मार्च 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीपड़ोस प्रथमकी नीति के दौरान भारत-भूटान के अनूठे संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भूटान पहुंचे। पीएम मोदी ने आज (23 मार्च) भूटान राजधानी थिम्पू में मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्धघाटन किया।

PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार (22 मार्च) को भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान भूटान पहुंचे। जहां पीएम मोदी का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी के आगमन पर भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने उन्हें 'बड़े भाई' कहकर संबोधित किया। भूटान में पीएम मोदी के दौरा का आज अंतिम दिन है।

थिम्पू में आज अस्पताल का उद्धघाटन

भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी पड़ोसी ने आज (23 मार्च) भूटान की राजधानी थिम्पू में ग्याल्त्सुएन जेट्सन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया। भारत सरकार की सहायता से निर्मित यह अत्याधुनिक अस्पताल है। भूटान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा,'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस अस्पताल का उद्धघाटन करना स्वास्थ्य मंत्रालय और भूटान के सभी नागरिकों के लिए सम्मान की बात है। उद्धघाटन के तहत अस्पताल में 150 बेड उपलब्ध कराए गए हैं, जो भूटान की सभी माताओं और बहनों को समर्पित हैं।'

भूटान पीएम ने कहा

पीएम मोदी की भूटान राजकीय यात्रा के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री देशो शेरिंग टोबगे ने कहा,' मेरे मित्र पीएम मोदी को भूटान में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त करने के लिए दिल से बधाई देता हूं। इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले ये पहले विदेशी है हमें बहुत ख़ुशी हुई।' भूटान के प्रत्येक नागरिक ने पीएम मोदी का खुले दिल से स्वागत किया। 

 

Leave a comment
 

Latest News