शुक्रवार (22 मार्च) को मुंबई से गोरखपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस में अचानक आग लगने से दो लगेज बोगियां जल गई। हादसे में किसी के घायल होने की कोई सुचना नहीं है। अर्थात सभी यात्री सुरक्षित हैं।
Mumbai Update: मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रैन गोदान एक्सप्रेस के दो लगेज बगियों में आग लगने का मामला सामने आया है। सूचना के मुताबिक, ट्रेन मुंबई से चलकर महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन के पास पहुंची थी। इसी दौरान गोदान (मुम्बई LTT--गोरखपुर) एक्सप्रेस के आखिर लगेज बोगी में अचानक आग लगने की सूचना मिली। वहीं सूचना मिलते ही सावधानी के साथ ट्रेन के बाकी हिस्सों को तुरंत लगेज डिब्बे से अलग कर दिया गया।
यात्रियों में मचा हड़कंप
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही गोदान एक्सप्रेस नासिक रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तभी इससे धुंआ के साथ आग की लपटे निकलने लगी। यहं पूरा मामला दोपहर 3 बजे का बताया जा रहा है। इसे देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। अधिकारीयों को इसकी सुचना दी गई। वहीं इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और लगेज बगी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।
ट्रैन से डिब्बों को अलग किया गया
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, गोदान एक्सप्रेस में लगी आग को फैलने से रोकने के लिए प्रभावित दो डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया। इस बीच, मौके पर फायर ब्रिगेड, आरपीएफ (RPF) और रेलवे विभाग के अधिकारी पहुंचे और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया गया कि घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, सभी के सुरक्षित होने की सूचना मिली है।