राजस्थान के कोटा शहर में 14 साल की नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले ट्यूशन टीचर को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी है. दरअसल पिछले साल फरवरी महीने की 13 तारीख को यह घटना हुई थी. जिससे पूरा कोटा शहर सहम सा गया था. इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा लगभग 10 दिनों तक दूसरे राज्यों में भेष बदलकर घूमता रहा, पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद आरोपी पुलिस की गाडी में सिर पकडे बैठा हुआ था.
सिटी एसपी शरद चोधरी ने बताया कि स्टूडेंट की हत्या के आरोपी गौरव जैन को कोर्ट ने अंतिम सांस तक सजा सुनाई है, यानि अब उसकी डेथ बॉडी ही जेल से बहार आएगी. वही सुनवाई के दौरान करीब 60 से ज्यादा लोगो के बयान दर्ज हुए. पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी पर कोटा पुलिस ने 10 लाख का इनाम रखा था. जो वारदात के बाद भेष बदलकर फरारी काटता रहा. वहीँ कई संगठनों ने मिलकर 5 लाख की इनामी घोषणा की थी.