Automobile Compact SUV: जुलाई 2024 में Tata की सबसे सस्ती SUV कार की बिक्री में हुई बढ़ोतरी, जानें टॉप-4 में कौन- कौनसी कार हैं शामिल

Automobile Compact SUV: जुलाई 2024 में Tata की सबसे सस्ती SUV कार की बिक्री में हुई बढ़ोतरी, जानें टॉप-4 में कौन- कौनसी कार हैं शामिल
Last Updated: 30 नवंबर -0001

 

भारतीय बाजार में Compact SUV सेगमेंट कार की सबसे ज्यादा बिक्री हुई हैं। इस सेगमेंट में Tata Maruti के साथ ही Hyundai Kia Nissan Mahindra जैसी वाहन निर्माता कम्पनी भी बेहतरीन उत्पादों को लॉन्च करती हैं। जानिए जुलाई 2024 के दौरान अब तक किस कंपनी की एसयूवी कार की सबसे ज्यादा बिक्री हुई हैं।

ऑटो डेस्: भारतीय बाजार में Compact SUV सेगमेंट में हर महीने बड़ी संख्या में कार की शानदार बिक्री होती है। इस सेगमेंट में Tata Maruti के साथ ही Hyundai Kia Nissan Mahindra जैसी वाहन निर्माता कम्पनी भी बेहतरीन उत्पादों को लॉन्च करती हैं। आइये जानते हैं हैं जुलाई 2024 के दौरान अब तक किस कंपनी की कौन सी एसयूवी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में Top-4 में शामिल हैं।

1. Tata Punch फर्स्ट नंबर

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई 2024 के दौरान अब तक कॉम्पैक् एसयूवी सेगमेंट में Tata की Punch एसयूवी को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया हैं। कंपनी की इस एसयूवी मॉडल की कुल 18238 कार की बिक्री देशभर में इसी महीने में हुई है। बता दें टाटा की ओर से सबसे सस्ती और स्टाइलिश एसयूवी के तौर पर पेश टाटा पंच की शुरूआती एक् शोरूम कीमत तकरीबन 6.13 लाख रुपये तय की गई हैं।

2. Maruti Breeza सेकंड पोजीशन

मारुति की ओर से कॉम्पैक् एसयूवी सेगमेंट में 'ब्रेजा' को लॉन्च किया था। लंबे समय से इस एसयूवी को भरतीये ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। यह एसयूवी कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी की लिस् में दूसरे स्थान पर है। जुलाई 2024 में अब तक देशभर में इस एसयूवी की 13172 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं। भारत में इस एसयूवी की एक् शोरूम की शुरुआती कीमत तकरीबन 8.34 लाख रुपये तय की गई हैं।

3. Tata Nexon तीसरे स्थान पर

जानकारी के मुताबिक इस महीने अब तक सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर टाटा की नेक्सन एसयूवी रही हैं। Top-3 लिस् में यह टाटा की ओर से दूसरी एसयूवी कार है। जुलाई 2024 में नेक्सन की 12066 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत की शुरूआत तकरीबन 8.15 लाख रुपये से होती हैं।

4. मारुति Hyundai Venue चतुर्थ स्थान

हुंडई की ओर से वेन्यू को भी इसी सेगमेंट में ऑफर किया गया है। बता दें इस महीने टॉप-4 की लिस् में हुंडई की वेन्यू भी अपनी जगह बनाने में सफल रही। जुलाई 2024 के दौरान अब तक इस एसयूवी की 9890 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इस एसयूवी की भारतीय बाजार में शुरुआती एक् शोरूम कीमत तकरीबन 7.94 लाख रुपये तय की गई हैं।

कैसा रहा अन्य कार का हाल 

जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि Top-4 में शामिल कार के अलावा Maruti Fronx की 9688, Mahindra XUV 3XO की 8500, Hyundai Exter की 6908 और Toyota Taisor की 3185 यूनिट्स को भी भारतीय ग्राहकों ने काफी पसंद किया। इनकी भी इस महीने अच्छी बिक्री हुई हैं।

 

 

 

Leave a comment
 

Latest News