Bihar Politics: बिहार में होली के ठुमकों पर सियासी घमासान, तेजप्रताप और चिराग के वीडियो बने विवाद की वजह

Bihar Politics: बिहार में होली के ठुमकों पर सियासी घमासान, तेजप्रताप और चिराग के वीडियो बने विवाद की वजह
अंतिम अपडेट: 9 घंटा पहले

होली के बाद बिहार में ठुमकों पर सियासत गरमा गई है। तेजप्रताप यादव का पुलिसकर्मी से नाचने को कहने वाला वीडियो वायरल हुआ, वहीं रोहिणी आचार्य ने चिराग पासवान के डांस का वीडियो शेयर किया।

Bihar Politics: बिहार में होली के जश्न के बाद अब डांस और ठुमकों को लेकर सियासी बवाल छिड़ गया है। राजद नेता तेजप्रताप यादव के पुलिसकर्मी से डांस कराने और सस्पेंड करने की धमकी वाले वीडियो के बाद अब चिराग पासवान का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर सियासत गरमा गई है। रोहिणी आचार्य ने इस मुद्दे पर एनडीए और भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

तेजप्रताप यादव के वीडियो पर मचा बवाल

तेजप्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को जबरन डांस करने के लिए कहते नजर आए। इतना ही नहीं, उन्होंने उसे मजाकिया अंदाज में नाचने से इनकार करने पर सस्पेंड करने की धमकी भी दी। इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने उन पर जमकर हमला बोला।

बढ़ते विवाद के बीच प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उस पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया और उसकी जगह दूसरे जवान को तैनात किया। विपक्ष ने इसे सत्ता की हनक और प्रशासनिक व्यवस्था के दुरुपयोग का मामला बताया, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई।

रोहिणी आचार्य ने चिराग पासवान का वीडियो किया शेयर

इस पूरे विवाद के बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी मुखर हो गई हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान का एक वीडियो शेयर कर भाजपा और एनडीए पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया।

रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर चिराग पासवान का वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा—

"खुद को मोदी जी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जमकर ठुमके लगाने वाले सुरक्षा कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या?"

उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जब विपक्ष कोई ऐसा काम करता है, तो उसे गलत बताया जाता है, लेकिन जब उनके गठबंधन से जुड़े नेता करते हैं, तो सब चुप रहते हैं। उन्होंने भाजपा की ‘पोसुआ मीडिया’ पर भी निशाना साधते हुए लिखा—

"खुद करें तो रासलीला, और दूसरों के करने पर लाल-पीला!"

भाजपा और राजद में जुबानी जंग तेज

रोहिणी आचार्य के इस वीडियो के बाद भाजपा और राजद के बीच सियासी बयानबाजी और तेज हो गई है। राजद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से भी चिराग पासवान के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा—

"और नाचने वाले इन अंगरक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया है!"

Leave a comment