Bihar Politics News: राष्ट्रीय जनता दल का 28वां स्थापना दिवस आज, पांच जिलों के कद्दावर नेता रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद; लालू देंगे सभी को 'गुरुमंत्र'

Bihar Politics News: राष्ट्रीय जनता दल का 28वां स्थापना दिवस आज, पांच जिलों के कद्दावर नेता रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद; लालू देंगे सभी को 'गुरुमंत्र'
Last Updated: 30 नवंबर -0001

राष्ट्रीय जनता दल का 28वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर पार्टी द्वारा पटना में खास आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद कुमार सिंह करेंगे।

पटना: राष्ट्रीय जनता दल का 28वां स्थापना दिवस शुक्रवार (5 जुलाई) को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा। वीर चंद पटेल पथ स्थित पार्टी कार्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। इस समारोह के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पार्टी की नीतियों और सिद्धांत की सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने Subkuz.com को बताया कि राजद का स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष पांच जुलाई को बड़ी धूम धाम से आयोजित किया जाता है। इसी दिन वर्ष 1997 में राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना हुई थी।

पटना-वैशाली के साथ इन जिलों के नेता रहेंगे मौजूद

जानकारी के मुताबिक स्थापना दिवस समारोह में पटना के अलावा वैशाली, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर के पार्टी नेता और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। जबकि अन्य जिलों में पार्टी नेता और कार्यकर्ता अपने स्तर पर स्थापना दिवस का आयोजन करेंगे। इस समारोह के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पार्टी की नीतियों और सिद्धांत का पाठ पढ़ाएंगे। साथ ही मौजूद लोगों से आह्वान किया जाएगा कि पार्टी की स्थापना जिस उद्देश्य को लेकर की गई थी उसके अनुरूप आचरण करें और लोगों के बीच जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएं साथ ही उन्हें केंद्र सरकार की आत्मघाती नीतियों से के बारे में भी बताएं।

 

 

Leave a comment