तेजस्वी यादव और राजश्री के घर बेटे का जन्म, लालू परिवार में जश्न का माहौल। तेज प्रताप यादव ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी। मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने भी खुशी जाहिर की।
Tej Pratap Yadav: बिहार की सियासत में चल रही उठापटक के बीच लालू परिवार के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। राजद प्रमुख लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव के घर नन्हे मेहमान ने जन्म लिया है। इस मौके पर जहां परिवार में जश्न का माहौल है, वहीं तेज प्रताप यादव ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट कर अपने भतीजे के जन्म पर बधाई दी है।
लालू परिवार में फिर से जश्न का माहौल
तेजस्वी यादव और राजश्री यादव ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। कोलकाता के एक अस्पताल में राजश्री ने बेटे को जन्म दिया। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी पोस्ट करते हुए लिखा, "सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हें बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!"
तेज प्रताप यादव का एक्स पोस्ट
तेज प्रताप यादव, जो हाल ही में राजद से निष्कासित किए गए थे, उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया और छोटे भाई तेजस्वी यादव और भाभी राजश्री को बेटे के जन्म पर बधाई दी। तेज प्रताप ने लिखा, "श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है... छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं... भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।"
तेजस्वी और राजश्री की लव स्टोरी भी रही चर्चा में
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी भी काफी चर्चा में रही थी। दिसंबर 2021 में दोनों ने दिल्ली में शादी की थी। यह एक लव मैरिज थी और शुरू में लालू परिवार की तरफ से कुछ मतभेद थे, लेकिन बाद में सभी ने रिश्ते को स्वीकार कर लिया था। राजश्री दिल्ली की रहने वाली हैं और Barclays जैसे इंटरनेशनल बैंक में काम कर चुकी हैं। शादी के बाद उन्होंने जॉब छोड़कर परिवार को प्राथमिकता दी।
तेजस्वी की बहन मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने भी जताई खुशी
तेजस्वी के बेटे के जन्म की खबर के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। तेजस्वी की बहनें मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने भी एक्स पर खुशी जाहिर की। वहीं, लालू यादव ने भी पोस्ट कर लिखा, "अपने परिवार में छोटे पौत्र का गर्व के साथ स्वागत है।"