शिक्षा विभाग के जारी निर्देशानुसार झारखंड में आज से सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल खुल जाएंगे। इसके साथ ही गर्मी को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्ष्ररता विभाग ने गर्मी की छुट्टियों को आगे बढ़ाते हुए 15 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था।
Ranchi News: झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्ष्ररता विभाग सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूल 18 जून, मंगलवार से खुल जाएंगे। शुक्षा विभाग ने गर्मी को देखते हुए 15 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। इसके साथ ही 16 जून को रविवार तथा 17 जून को ईद का अवकाश था। इस दौरान मंगलवार यानि आज से सभी स्कूल खुल जाएंगे।
आज से खुलेंगे सरकारी स्कूल
झारखंड में सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूल आज मंगलवार से सुबह 7:00 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगे। राज्य के शिक्षा विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने subkuz.com टीम को बताया है कि शिक्षा विभाग IMD के एक सप्ताह के पूर्वानुमान के आधार पर स्कूलों को खोलने या बंद करने का फैसला लेता है।
विभाग के फैसले में हो सकता है बदलाव
IMD के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में सोमवार यानि 17 जून से मौसम में सुधार देखा गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 19 जून से राज्य के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है तथा तापमान में गिरावट आ सकती है। इसलिए, 18 जून, मंगलवार से सभी स्कूल खुल जाएंगे। बताया कि यदि गर्मी से राहत नहीं मिली तो शिक्षा विभाग स्कूलों के बंद करने या टाइमिंग में बदलाव को लेकर आगे निर्णय लेगा।
मौसम को लेकर IMD की रिपोर्ट
बता दें कि झारखंड में मानसून अरब और बंगाल की खाड़ी से प्रवेश करता है। इसी के अनुसार IMD ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि, यदि हवा की स्थिति अनुकूल रही तो 15 जून से झारखंड में मानसून प्रवेश कर जाएगा। फ़िलहाल झारखंड में भीषण गर्मी में जल्द ही मानसून के स्टार्ट होने की उम्मीद है। बारिश के आगमन के साथ ही लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी और स्कूल के समय में भी बदलाव होगा।