शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने महायुति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान न किए जाने पर आलोचना की है। राउत ने कहा कि यह सब दिल्ली के इशारे पर हो रहा है।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महायुति को भारी बहुमत मिलने के बावजूद मुख्यमंत्री के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने महायुति को घेरा है, जबकि शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने इस स्थिति पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह सब दिल्ली के इशारे पर हो रहा है और महाराष्ट्र की राजनीति में 'मरकत लीला' चल रही है।
संजय राउत ने उठाए सवाल
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने कहा, "एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के केयर टेकर मुख्यमंत्री हैं, वो कैसे गायब हैं? भारी बहुमत है उनके पास फिर भी वो नाम नहीं घोषित कर पा रहे हैं। ये सब दिल्ली का खेल है। महाराष्ट्र में एक मरकत लीला चल रही है, दिल्ली में बैठ के डमरू बजा रहे हैं।" उन्होंने महायुति के इस निर्णय में हो रही देरी को दिल्ली के नियंत्रण का नतीजा बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज
संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के पास साबरमती फिल्म देखने के लिए समय है, लेकिन किसानों के मुद्दे पर बात करने के लिए समय नहीं है।" राउत ने यह टिप्पणी करते हुए यह भी कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकताएं साफ नहीं हैं।
'मणिपुर फाइल भी बनाएं फिल्म'
राउत ने आगे कहा कि वे भी फिल्म सजेशन दे सकते हैं। "कश्मीर फाइल, साबरमती फाइल, बहुत फाइल हैं, सब खुलेंगे। इनके परिवार के जो प्रोडूसर हैं, उनसे कहें कि एक फिल्म मणिपुर फाइल भी बनाएं, वो भी जरूरी है।" राउत ने पीएम मोदी की फिल्म के शौक पर सवाल उठाए और मणिपुर मामले को लेकर भी फिल्म बनाने का सुझाव दिया।
पीएम मोदी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एनडीए सांसदों के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी थी। संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में आयोजित इस खास स्क्रीनिंग के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की और इसके मेकर्स को सराहा।