New Delhi: दिल्ली के प्रेमनगर में आग लगने से दर्दनाक हादसा, दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौत

New Delhi: दिल्ली के प्रेमनगर में आग लगने से दर्दनाक हादसा, दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौत
Last Updated: 25 जून 2024

दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में स्थित एक घर में आग लगने से परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

Delhi News: दिल्ली स्थित प्रेम नगर इलाके में एक घर में आग लगने से हड़कंप मचा हुआ। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बेटे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि घर में आग की घटना सुबह आज सुबह करीब 3:30 बजे हुई है। हादसे के बाद सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम अपनी दो गाड़ियों के साथ घटनास्थल पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

आग पर पाया काबू

घटनास्थल पर मौजूद subkuz.com टीम को दिल्ली फायर सर्विस अधिकारी ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा दिल्ली के प्रेमनगर में स्थित एक घर में हुआ। जहां सुबह करीब 3:30 बजे के आसपास इन्वर्टर ब्लास्ट होने की वजह से पुरे घर में आग लगी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल अधिकारी अपनी टीम के साथ दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लेकर घटनास्थल पहुंचे। उसके बाद घर में लगी आग पर काबू पा लिया गया।

दम घुटने से चार लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि इस हादसे में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घर में लगी आग में फंसे चार लोगों को दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने घटनास्थल से बाहर निकाला और सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. ने बताया कि इन सभी की मौत धुंए से दम घुटने की वजह से हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मृतकों की पहचान

मिली जुआनकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस हादसे में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे के समय पति-पत्नी और उनके दो जवान बेटे घर पर मौजूद थे। जिनकी पहचान मृतक हीरा सिंह (उम्र 48 ), नीतू सिंह (46 वर्ष) पत्नी हीरा सिंह, रोबिन (22 वर्ष) और लक्ष्य (21 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह के रूप में हुई है।  

Leave a comment