New Delhi: शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, ईडी आज दाखिल करेगी चार्जशीट, AAP को भी बनाएगी आरोपी

New Delhi: शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, ईडी आज दाखिल करेगी चार्जशीट, AAP को भी बनाएगी आरोपी
Last Updated: 11 मई 2024

दिल्ली के ट्रायल कोर्ट (Trial Court) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज यानि 10 मई को केजरीवाल की आबकारी नीति मामले में अपनी चार्जशीट (charge sheet) दाखिल करने की तैयारी में है। ईडी की चार्जशीट में AAP को भी आरोपी बनाते हुए नया खुलासा हुआ है।

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आबकारी शराब घोटाले के मामले में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर ली है। जांच एजेंसी इस मामले में आज चार्जशीट दाखिल करेगी। बता दें, ई़डी ने दिल्ली शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता सीएम केजरीवाल को बताया हैं।

इस मामले में ED कर रही है दावा

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED ने शराब घोटाले को लेकर कई बड़े दावे किए थे। ED की इस चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  (Arvind Kejriwal) को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। इसके साथ ही AAP को भी आरोपी ठहराया है। सूत्रों क्व मुताबिक, उनका कहना है कि इस मामले के जरिए रिश्वत ली गई थी।

इन रिश्वत के पैसे का इस्तेमाल गोवा चुनाव में भी किया गया था। कोर्ट में ASG ने कहा था कि केजरीवाल आबकारी नीति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी दौरान वहीं, केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है।

ED ने आप को बनाया आरोपी

सूत्रों ने बताया कि ईडी की चार्जशीट में केजरीवाल के अलावा BRS नेता K कविता भी शामिल हैं। बताया कि इन दोनों नेताओं उनसे जुड़े कुछ लोगों और कंपनियों समेत आधा दर्जन संस्थाओं के खिलाफ चार्जशीट तैयार की गई है। मामले की जांच में लगी एजेंसी इसे  PMLA अदालत में दायर करेगी।

कहा कि इस घोटाले में शामिल आरोपियों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए जाएंगे। एजेंसी 2022 में दर्ज किए गए मामले में कुछ नई संपत्तियों की कुर्की के साथ इस चार्जशीट में आम आदमी पार्टी (AAP) को भी आरोपी बनाया है।

ED ने अब तक 18 आरोपी गिरफ्तार किए

बता दें कि इस आबकारी शराब घोटाले में ED की यह 7वीं चार्जशीट होगी। दिल्ली सीएम केजरीवाल की पार्टी (AAP) के पक्षधारी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत अब तक ईडी 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कार्रवाई के दौरान कुछ समय पहले संजय सिंह को जमानत मिल गई थी।

एजेंसी द्वारा दायर चार्जशीट में किसी राष्ट्रीय पार्टी को आरोपी बनाया जाएगा। ED के सूत्रों का कहना है कि कोर्ट की सुनवाई के बाद ईडी ट्रायल कोर्ट में आज यानि 10 मई को चार्जशीट दाखिल करेगी। बताया गया कि अगर सुनवाई दिनभर चलती रही तो फिर चार्जशीट शनिवार को भी दाखिल की जा सकती है।

 

Leave a comment