प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर अपना अकाउंट बना लिया है। अपनी पहली पोस्ट में उन्होंने ट्रंप के साथ ली गई एक पुरानी तस्वीर साझा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social को ज्वॉइन कर लिया है। उन्होंने अपनी पहली पोस्ट में ट्रंप के साथ 2019 की एक पुरानी तस्वीर साझा की, जब वह अमेरिका दौरे पर गए थे। पीएम मोदी के इस कदम से वह दुनिया के चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं, जो इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। ट्रंप ने भी इस प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री मोदी के हालिया पॉडकास्ट का वीडियो शेयर किया था।
क्या है ट्रंप का Truth Social?
Truth Social को डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी 2022 में लॉन्च किया था। जब वह 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे, तो ट्विटर और फेसबुक सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने उन पर बैन लगा दिया था। इसके बाद उन्होंने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाया। इसका यूजर इंटरफेस ट्विटर (अब X) की तरह है, जहां यूजर्स ‘ट्रूथ’ और ‘रिट्रूथ’ पोस्ट कर सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे X पर ट्वीट और रीट्वीट किया जाता है।
पीएम मोदी ने किसे किया फॉलो?
Truth Social पर अकाउंट बनाने के बाद पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के अलावा अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को भी फॉलो किया। उनके जुड़ते ही कुछ ही घंटों में हजारों लोग पीएम मोदी को फॉलो करने लगे। इससे यह साफ हो गया कि भारतीय यूजर्स का इस नए प्लेटफॉर्म में दिलचस्पी बढ़ सकती है।
ट्रंप के पास है मेजोरिटी स्टेक
Truth Social का मालिकाना हक Trump Media & Technology Group (TMTG) के पास है। इस कंपनी में डोनाल्ड ट्रंप की 57% हिस्सेदारी है। बाकी शेयर ARC ग्लोबल इनवेस्टमेंट और अन्य निवेशकों के पास हैं। हालांकि, इस प्लेटफॉर्म से जुड़ी कई कानूनी लड़ाइयां भी चल रही हैं।
कितने फॉलोअर्स हैं ट्रंप के इस प्लेटफॉर्म पर?
Truth Social पर डोनाल्ड ट्रंप के लगभग 92 लाख फॉलोअर्स हैं, जो X (पूर्व में ट्विटर) के मुकाबले काफी कम हैं। X पर ट्रंप के 10 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बावजूद इसके, यह प्लेटफॉर्म अमेरिकी राजनीति में ट्रंप समर्थकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। अब देखना होगा कि पीएम मोदी की मौजूदगी से इस प्लेटफॉर्म को भारतीय यूजर्स के बीच कितनी पहचान मिलती है।