Rajasthan: पीएम मोदी का राजस्थान में दो दिवसीय दौरा, आज चुरू में जनसभा को करेंगे संबोधित

Rajasthan: पीएम मोदी का राजस्थान में दो दिवसीय दौरा, आज चुरू में जनसभा को करेंगे संबोधित
Last Updated: 06 अप्रैल 2024

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5 अप्रैल को राजस्थान दौरे पर चूरू जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद शनिवार (6 अप्रैल) को अजमेर में चुनाव प्रचार करेंगे।

राजस्थान Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव, 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फिर राजस्थान के चुनावी दौरे पर पहुंचे हैं। आज शुक्रवार (5 अप्रैल) को पीएम मोदी राजस्थान के चूरू जिले से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि चूरू में बीजेपी उम्मीदवार झाझड़िया को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने राहुल कस्वां को उम्मीदवार बनाया है।

पीएम मोदी का राजस्थान चुनावी शेड्यूल

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी चुनावी प्रचार के लिए 5 अप्रैल को राजस्थान पहुंचेंगे। बताया गया कि, वे सुबह करीब 11.30 बजे चूरू जिले की पुलिस लाइन पहुंचेंगे, जहां सभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सभा में चूरू झुंझुनूं की 17 विधानसभाओं के लोग पहुंचेंगे। आयोजित सभा में पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजेन्द्र राठौड़ सहित अन्य कई दिग्गज नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगे।

राहुल की जगह झाझड़िया को बनाया उम्मीदवार

जानकारी के अनुसार, राजस्थान का शेखावाटी इलाका पिछले दो चुनाव से लोकसभा की पूरी 25 सीटें जीतने वाली बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में कुल सीटों से शेखावाटी की 17 सीटें बीजेपी ने जीती थी, तो वहीं 16 सीटें कांग्रेस ने जीती थी। इस बार बीजेपी ने वर्तमान सांसद राहुल कास्वां का टिकट काटकर पद्मश्री से सम्मानित पैरालंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझड़िया को उम्मीदवार बनाया है। इस वजह से नाराज होकर कास्वां ने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है।

शेखावाटी में बीजेपी के लिए चुनौती

सूत्रों के मुताबिक, चूरू लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के सामने राहुल कास्वां एक बड़ी चुनौती बन सकते हैं। बताया जा रहा है कि अब तक के पांच चुनावों में प्रदेश की लोकसभा सीट बीजेपी की टिकट पर कास्वां परिवार जीतता रहा है। राहुल पहले उनके पिता राम सिंह कास्वां यहां से सांसद थे।

Leave a comment
 

Latest News