Haryana: सोनीपत में एक युवक की हत्या, हमलावरों ने चाकू से किए कई वार, मौत के घाट उतार घटना को दिया अंजाम

Haryana: सोनीपत में एक युवक की हत्या, हमलावरों ने चाकू से किए कई वार, मौत के घाट उतार घटना को दिया अंजाम
Last Updated: 03 जुलाई 2024

हरियाणा के सोनीपत में कुछ हमलावरों ने गत्ता कारोबारी के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की वारदात को अंजाम देकर हत्यारों ने शव को रोड के किनारे फेंक कर फरार हो गए।

Haryana Crime: हरियाणा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शहर के ज्ञान नगर में रहने वाले एक गत्ता कारोबारी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, सोमवार यानि 1 जुलाई की रात करीब 12:30 बजे उसे फोन कर बाहर बुलाया गया। उसी समय युवक अपने सवजनों को बिना बताए घर से बाइक लेकर निकला था।

वहीं, सुबह सेक्टर-15 के आउटर पर स्थित गेटवे शिक्षण संस्थान के पास झाड़ियों में उसका गला कटा खून से लथपथ शव मिला। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात की जांच शुरू की है।

युवक के शरीर पर चाकू से हमला

वहां मौजूद subkuz.com टीम को पुलिस अधिकारी ने बताया कि, यह घटना 1 जुलाई यानि सोमवार रात की है, जहां कुछ बदमाशों ने युवक को रात को उसके घर से फोन करके बुलाया। पुलिस की जांच के अनुसार युवक के पेट और हाथ पर 10 से भी ज्यादा बार चाकू से वार किए गए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर घटनास्थल पहुंचे और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कौन था मृतक युवक

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत के ज्ञान नगर में रहने वाले नानकचंद (मृतक के पिता) ने बताया कि उनके दो बेटे दो बेटियां हैं। जिनमें दो बेटियों बड़े बेटे की शादी हो चुकी थी। उनका सबसे छोटा बेटा राकेश अविवाहित था। वह ज्ञान नगर में स्थित एक गोदाम में गत्ते की कारोबारी का कार्य करता था।

झाड़ियों के पास मिला शव

बताया गया कि सोमवार की रात को करीब 12:30 बजे राकेश के पास किसी अज्ञात का फोन आया। उसी समय वह बाइक पर सवार होकर किसी को बिना बताए घर से निकल गया। इसी दौरान मिली जानकारी के बाद पुलिस ने राकेश के परिजनों को सूचना दी कि, सेक्टर-15 पर स्थित गेटवे संस्थान के पास झाड़ियों में उनके बेटे का शव और बाइक बरामद की गई हैं। इसके बाद इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस ने तत्काल विशेषज्ञों को बुलाकर हत्या के साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।

मृतक ने हमलावरों से बचने की कोशिश की

बता दें कि राकेश के बड़े भाई प्रवीन ने बताया कि राकेश के शव को देखने पर प्रतीत हो रहा है कि उनके भाई ने हमलावरों से जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था। बताया कि हत्यारे राकेश के कोई करीबी जानकार थे क्योंकि, उन्होंने रात को फोन कर राकेश को घर से बुलाया था।

पुलिस ने बताया कि एक हमलावरों ने राकेश के गले पर भी वार किया। जिस वजह से राकेश की उसी समय मौत हो गई। ज्ञान नगर स्थित पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही हमलावरों को हिरासत में ले लिया जायेगा।

Leave a comment