सुरजकुंड मेला : कलाकारों ने किया पर्यटकों को मंत्रमुग्ध, कजाकिस्तान और तंजानिया के कलाकारों ने बिखेरे रंग

सुरजकुंड मेला : कलाकारों ने किया पर्यटकों को मंत्रमुग्ध, कजाकिस्तान और तंजानिया  के कलाकारों ने बिखेरे रंग
Last Updated: 18 फरवरी 2024

सुरजकुंड मेला : कलाकारों ने किया पर्यटकों को मंत्रमुग्ध, कजाकिस्तान और तंजानिया  के कलाकारों ने बिखेरे रंग 

सुरजकुंड मेले में बुधवार को कजाकिस्तान और तंजानिया देश के कलाकारों ने रंग बिखेरे। कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति पर पर्यटक खूब झूमे। मेले की मुख्य चौपाल पर हरियाणवी महिला कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेला परिसर में ढोल की थाप पर जगह-जगह यूवक-युवतियां झूमते हुए नजर आ रहे है. मेले में सभी लोगों पर मस्ती का खुमार छा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार मेले में बुधवार तक लगभग नौ लाख देशी-विदेशी पर्यटक पहुंच चुके हैं।

कलाकारों ने किया पर्यटकों को मंत्रमुग्ध

Subkuz.com ने बताया कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बुधवार को मेले में काफी ज्यादा लोग पहुंचे और मेले का लुफ्त उठाया। बताया की मेले की मुख्य चौपाल पर थीम स्टेट गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले के मालधारी रास मंडल ने छतरी डांस की शानदार प्रस्तुति दी. इस शानदार डांस को देखकर विदेशी पर्यटक भी साथ झूमने लगे थे।

बताया की कजाकिस्तान और तंजानिया से आए कलाकारों ने अपने देश की समृद्ध संस्कृति से पर्यटकों को रिझाया और मालावी देश की मशहूर गायक मैगीकैप्ट्रन ने अपने देश की खुशहाली के गीत प्रस्तुत किए। जिम्बाब्वे के कलाकारों द्वारा किसान की अच्छी फसल होने पर गाए जाने वाले गीत गाए और शानदार डांस की प्रस्तुति दी।

मेले में ने कपडे और अन्य सामान की हुई खरीदारी

Subkuz.com के पत्रकारों से मेले के दौरान बातचीत करते हुए तंजानिया देश की फातिमा और मरियम ने बताया कि उनके स्टाल पर पर्यटकों को महिला ड्रेस काफी पसंद आ रही है. इनमें मुख्य रूप से लेडीज ड्रेस और फ्राक है. पर्यटक इन कपड़ों की जमकर खरीदारी कर रहे है. तंजानिया महिला ड्रेस (परिधानों) की खूब खरीदारी हुई। इनके साथ ही मेला परिसर में इजिप्ट के स्टाल पर मेटल से बनी कलाकृतियाें की भी जम कर खरीदारी हुई।

 

Leave a comment