Punjab: उपचुनाव से पहले शिअद को झटका, बीबी सुरजीत कौर ने पार्टी से दिया इस्तीफा, आप का थामा दामन

Punjab: उपचुनाव से पहले शिअद को झटका, बीबी सुरजीत कौर ने पार्टी से दिया इस्तीफा, आप का थामा दामन
Last Updated: 03 जुलाई 2024

जालंधर पश्चिम के उपचुनाव से पहले पंजाब की शिरोमणि अकाली दल की SAD उम्मीदवार सुरजीत कौर ने मंगलवार यानि 2 जुलाई को आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वाइन कर ली है।

Jalandhar By-Election 2024: जालंधर में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जालंधर पश्चिम उपचुनाव (By-Election) से पहले शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका दिया है। बताया कि जालंधर पश्चिम क्षेत्र से अकाली दल की प्रत्याशी सुरजीत कौर ने अकाली दल से इस्तीफा देकर पने पूरे परिवार और समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गईं।

सीएम मान ने किया स्वागत

आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नेता सुरजीत कौर और उनके परिवार को आधिकारिक तौर पर आप में शामिल किया। साथ ही कहा कि वह AAP के इस परिवार में उनके जैसे नेताओं का तहे दिल से स्वागत करते हैं। इसी के साथ उन्होंने सुरजीत कौर का टीम रंगला पंजाब में स्वागत किया और कहा कि फ़िलहाल शिरोमणि अकाली दल की हालत काफी दयनीय है।

दो बार रह चुकी पार्षद

सभा में मौजूद सीएम मान ने कहा कि सुरजीत कौर और उनका पूरा परिवार धार्मिकता से जुड़ा हुआ हैं। उनके दिल में पंथ, पंजाब और पंजाबियों के लिए बहुत ही मान-सम्मान है। बता दें कि उनके पति जत्थेदार प्रीतम सिंह ने भी लोगों की सेवा की है। इससे पहले सुरजीत कौर दो बार पार्षद रह चुकी हैं।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हम अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानते है कि पंजाब और पंजाबियों की सेवा के लिए हमेशा तत्त्पर रहने वाले लोगों की पहली और एकमात्र पसंद आम आदमी पार्टी (AAP) है।

गुरमीत सिंह खुड्डियां ने जताई ख़ुशी

पंजाब से मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने सुरजीत कौर के कहा कि जत्थेदार प्रीतम सिंह जी ने इस क्षेत्र की धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक रूप से सच्चे दिल से सेवा की है। इसके अलावा वे नगर निगम में पार्षद भी रहे हैं और बीबी सुरजीत कौर भी दो बार पार्षद चुनी गई थी। इसी दौरान आप नेता ने कहा कि पंजाब में मान सरकार पहले से बेहद अच्छा काम कर रही है। तभी यहां की जनता खुद हमारा समर्थन करती हैं।

उन्होंने कहा कि सुरजीत कौर और उनके परिवार का आप (AAP) में शामिल होना पार्टी के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। सुरजीत कौर और इनके परिवार को आप संगठन के साथथ सरकार में भी उचित सम्मान और जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

 

Leave a comment