स्वीडन में बनेगा दुनियां का पहला इलेक्ट्रिक हाइवे, 3000km होगी लम्बाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

स्वीडन में बनेगा दुनियां का पहला इलेक्ट्रिक हाइवे, 3000km होगी लम्बाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Last Updated: 13 जनवरी 2024

स्वीडन में बनेगा दुनियां का पहला इलेक्ट्रिक हाइवे, 3000km होगी लम्बाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

स्वीडेन में  दुनियां का पहला इलेक्ट्रिक हाइवे बनने जा रहा है, इस मेगा ड्रीम प्रोजेक्ट का रास्ता साफ़ हो गया है और कहा जा रहा है की 2035 तक गाड़ियां इसपर दौड़ने लगेगी। इस इलेक्ट्रिक हाइवे की लम्बाई तक़रीबन 3000km होगी। इसके बनने से प्रदुषण के मामले में पहले से ही काफी क्लीन स्वीडेन और क्लीन हो जाएगा साथ ही साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए नया अध्याय शुरू होगा। 

2035 तक सभी कारों में 0  CO2 उत्सर्जन होना आवश्यक

यूरोपीय संघ ने पिछले महीने ही एक ऐतिहासिक कानून पारित किया है, जिसके तहत 2035 से आगे बेची जाने वाली सभी नई कारों में 0 CO2 उत्सर्जन होना आवश्यक है, यूरोप जीवाश्म ईंधन मुक्त बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसे ऐसे भी कहा जा सकता है की 2035 तक यूरोप पूरी तरह से डीजल पेट्रोल से मुक्त होने की दौड़ में है।   

बहोत बड़ा काम होगा सभी हाइवे को इ - हाइवे बनाना। 

जरा सोंचिये की सभी यूरोप की हाइवे इ- हाइवे हो जाये और, ट्रेन और ट्रैम की तरह ही बसों और ट्रकों के लिए रास्तो के ऊपर बिजली की तारें हो और जगह जगह पेट्रोल पम्प की तरह गाड़ियों को चार्ज करनेवाले फास्ट चार्जिंग स्टेशन। इस उथल पुथल भरी दुनियां में जहाँ आज ईंधन एक बहोत बड़ी जरुरत है और साथ ही साथ वैश्विक राजनीती पर भी भारी असर डालती है, ऐसा लगता है की यूरोप अपने आप को 2035 तक पेट्रोल डीजल पर निर्भरता ख़त्म करना चाहता है। 

इकोनॉमी भी सुधरेगी 

यह बदलाव की ओर बढ़ाया गया एक बहोत ही बड़ा कदम है, भविष्य में इससे बहोत बड़े पैमाने पर बदलाव होगा, सभी हाइवे इ - हाइवे में बदले जायेंगे, नई तरह की कारें, बस, ट्रक और अलग अलग वाहनों को बनाने के लिए बड़े पैमाने पर फ़ैक्ट्रीओं में भी बदलाव होंगे, इन सब के बिच बड़े निवेश, और बहोत सारे रोजगार के अवसर पैदा होंगे, तो जाहिर है यूरोप की इकोनॉमी के लिए यह ये अच्छे संकेत हैं। 

स्कैंडेनेविआ के बाकि देश फ़िनलैंड, डेनमार्क और नॉर्वे भी इसी तरह के प्रोजेक्ट्स प्लान कर रहे है और इस तरह के कई पायलट प्रोजेक्ट्स पर साथ मिलकर काम कर रहें है। यह परियोजना अभी शुरुआती दौर में है और इस पर तेजी से काम किया जा रहा है, 2025 में इसका निर्माण शुरू किया जाएगा। इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए मौजूदा E20 हाइवे को चुना गया है 

 

subkuz.com दुनियां का एक मात्र न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। 

Leave a comment
 

Latest News