झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की हिरासत अवधि 14 दिन बढ़ी, 21 मार्च तक रहेंगे न्यायिक हिरासत में

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की हिरासत अवधि 14 दिन बढ़ी, 21 मार्च तक रहेंगे न्यायिक हिरासत में
Last Updated: 14 मार्च 2024

जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को ED के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में हुई। सोरेन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है। अब उनको 21 मार्च तक होटवार जेल में रखा जाएगा।

Jharkhand Former CM Hemant Soren: जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंडरिंग मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है। अब वे 21 मार्च तक होटवार जेल में रहेंगे। ED कोर्ट में न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर गुरुवार (7 मार्च) को उनकी पेशी हुई। बताया गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से पीएमएलए के विशेष अदालत में उन्हें पेश किया गया। इनके साथ ही राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप की भी न्यायिक हिरासत तारीख बढ़ायी गयी।

जमीन घोटाले में हुए गिरफ्तार: पूर्व सीएम सोरेन

subkuz.com को मिले सूत्रों के मुताबिक, झारखंड के पूर्व सीएम JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। हेमंत सोरेन की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद गुरुवार को उन्हें प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंडरिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट में पेश किया गया। पीएमएलए कोर्ट के जज ने मामले की सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की अवधि 21 मार्च तक (14 दिन) के लिए बढ़ा दी है।

31 जनवरी को हुए गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले के मनी लाउंडरिंग मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया गया था। बताया कि इसके पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल, इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने 13 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। जबकि भानु प्रताप को 12 दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। जिसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में मुंडा सेंट्रल जेल में भेज दिया गया था।

 

 

 

Leave a comment