Columbus

राजस्थान न्यूज़: गृहमंत्री अमित शाह 20 फरवरी राजस्थान दौरे पर, मंत्रालय ने जारी किया शाह का minute-to-minute कार्यक्रम

राजस्थान न्यूज़: गृहमंत्री अमित शाह 20 फरवरी राजस्थान दौरे पर, मंत्रालय ने जारी किया शाह का minute-to-minute कार्यक्रम
subkuz.com
अंतिम अपडेट: 27-02-2024

Bikaner: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजस्थान में BJP सरकार अपनी तैयारियों में जुट गई है। आगामी चुनावों के लिए  20 फरवरी, मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीकानेर संभाग आएंगे। उनके बिकानेर दौरे को लेकर गृह मंत्रालय ने शेड्यूल बनाकर जारी कर दिया है। बीकानेर में लोकसभा चुनावों को लेकर संभागीय स्तर की बैठक लेंगे।

बीकानेर दौरे का शेड्यूल

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11:50 मिनट पर बीकानेर एयरपोर्ट (Airport ) पहुंचेंगे। दौरे के शेड्यूल (Schedule) के मुताबिक वहां से गृह मंत्री रानी मार्केट स्थित पार्क पैराडाईज होटल पहुंचकर लोकसभा चुनावों से संबंधित कार्यकर्त्ताओं की संभागीय बैठक लेंगे। इस दौरान वे बीकानेर संभाग के BJP कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे और पार्टी की विजेता के लिए चर्चा करेंगे। दोपहर 01:15 मिनट पर यहां से रवाना होकर डेढ़ बजे उदयपुर डबोक एयरपोर्ट  के लिए उड़ान भरेंगे। फिर 1 घंटे के बाद जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

लोकसभा चुनाव का शंखनाद : अमित शाह

सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री अमितशाह लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करने के लिए ही राजस्थान दौरे पर आएंगे। बताया गया कि इस बार BJP का टारगेट  लोकसभा चुनाव में 400 सीटों से अधिक सीट हासिल करना है। इसके लिए BJP लगातार अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ रणनीति तैयार करने में लगी है।

 

Leave a comment