भाजपा, केसीआर पर राहुल का निशाना:कॉन्फ्रेंस मे बोले-मोरबी पूल हादसे मे राजनीति करना, हादसे मे मारे गए लोगो का अपमान होगा

भाजपा, केसीआर पर राहुल का निशाना:कॉन्फ्रेंस मे बोले-मोरबी पूल हादसे मे राजनीति करना, हादसे मे मारे गए लोगो का अपमान होगा
nayaindia
Last Updated: 05 अप्रैल 2023

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोमवार को राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस, जिसका नाम अब बीआरएस कर दिया गया है, उस पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह देश की संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट कर रही है। तो दूसरी ओर के चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस के साथ कांग्रेस के तालमेल की संभावने से दो टूक अंदाज में इनकार किया। राहुल ने गुजरात के मोरबी हादसे पर भी राजनीतिक बयान देने से इनकार किया।

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के कोथुर में राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस शुरू करने से पहले गुजरात के मोरबी के पुल हादसे में मारे गए लोगों को मौन श्रद्धांजलि दी। उनसे जब हादसे को लेकर सवाल पूछा गया तो कहा कि वे इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते हैं, यह बहुत दुखद घटना है, राजनीतिकरण करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मोरबी पुल हादसे का राजनीतिकरण करने का कोई भी प्रयास इस घटना में मारे गए लोगों का अपमान होगा।

एक सवाल पर राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- संवैधानिक ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया गया है। संस्थाओं पर सुनियोजित हमले हुए हैं। यह केंद्र ही नहीं राज्य के स्तर पर भी हुआ है। उन्होंने कहा- कांग्रेस सत्ता में आई तो सुनिश्चित करेगी कि देश की संस्थाएं आरएसएस से आजाद हों और आजाद होकर काम करें। हमारी कोशिश होगी कि पैसा केवल कुछ लोगों के हाथ के नियंत्रण में न रहे।

राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस से गठबंधन के बारे में साफ साफ कहा कि केसीआर की पार्टी से कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि बीआरएस के साथ कांग्रेस के संबंधों का कोई सवाल ही नहीं है। टीआरएस का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस किए जाने पर राहुल ने कहा- अगर केसीआर एक राष्ट्रीय पार्टी बनाना चाहते हैं, तो यह ठीक है। अगर वे ग्लोबल पार्टी बनाना चाहते हैं, अगर चीन में, या ब्रिटेन में चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो यह भी ठीक है। लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस की विचारधारा ही भाजपा की विचारधारा को हरा सकती है।

Leave a comment