भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh को पार्टी से बगावत करना भारी पड़ गया है। चुनाव के बीच भाजपा ने पवन सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
Bihar Politics: बिहार की काराकाट (Karakat Lok Sabha Seat) लोकसभा सीट से 1 जून को मतदान होना है। इन चुनावों के दौरान भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पवन सिंह (Pawan Singh) को बड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पवन सिंह पर पार्टी से बगावत करने के मामले में बड़ा एक्शन लिया। इसमें पवन सिंह को पार्टी से निष्काषित कर दिया है।
पार्टी के विरुद्ध जाने पर लिया एक्शन
दरअसल, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था। जिसे बाद में पवन सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर टिकट वापस किया। उसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर NDA के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया।
जिसके बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'पवन सिंह अगर काराकाट सीट से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ते हैं, तो वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी से उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का अनुरोध करेंगे। जिसके बाद पार्टी ने पवन सिंह के खिलाफ यह एक्शन लिया है।
प्रदेशाध्यक्ष के आदेश पर निष्कासित
बीजेपी नेता अरविंद शर्मा की तरफ से जारी पत्र में आगे लिखा गया है कि पवन सिंह बीजेपी से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं और वो इन लोकसभा चुनाव में NDA के अधिकृत उम्मीदवार के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। जो ऐसे में वे दल विरोधी हुए। इस कार्य के लिए माननीय प्रदेशाध्यक्ष के आदेशानुसार उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
पहले आसनसोल से दिया टिकट
मिली जानकारी के मुताबिक पवन सिंह को काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से लगातार वार्निंग दी जा रही थी। बीजेपी के तमाम नेता लगातार यह कह रहे थे कि, चुनावों के दौरान पवन सिंह या तो मैदान से पीछे हट जाएं या पार्टी से इस्तीफा दे दें। आखिर में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष की तरफ से यह कार्रवाई हुई।
बता दें कि सुपरस्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से टिकट दिया था, लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने टिकट वापस कर दी। इसके बाद, उन्होंने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की।