UKPSC PCS Notifications 2024: उत्तराखंड लोअर पीसीएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और जरूरी डिटेल्स

UKPSC PCS Notifications  2024: उत्तराखंड लोअर पीसीएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और जरूरी डिटेल्स
Last Updated: 15 दिसंबर 2024

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लोअर पीसीएस भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान और फॉर्म में सुधार भी तय समय सीमा के अंदर कर सकते हैं।

जरूरी तारीखें

·       विज्ञापन जारी और आवेदन शुरू होने की तारीख 13 दिसंबर 2024

·       आवेदन करने की अंतिम तिथि: 4 जनवरी 2025

·       आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 4 जनवरी 2025

·       आवेदन में संशोधन करने की अवधि: 10 से 20 जनवरी 2025

भर्ती अभियान का विवरण

·       इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 113 पदों को भरा जाएगा।

·       नायब तहसीलदार 36 पद

·       उप कारापाल 14 पद

·       पूर्ति निरीक्षक 36 पद

·       विपणन निरीक्षक 6 पद

·       आबकारी निरीक्षक 5 पद

·       श्रम प्रवर्तन अधिकारी 5 पद

·       खांडसारी निरीक्षक 3 पद

·       ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक 2 पद

·       गन्ना विकास निरीक्षक 6 पद

शैक्षणिक योग्यता

·       ग्रेजुएट पदों के लिए: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।

·       कृषि विशेषज्ञ पदों के लिए: कृषि से स्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवार ही ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

परीक्षा में बदलाव

इस बार परीक्षा के सिलेबस में बदलाव किया गया है। प्रीलिम्स परीक्षा 150 अंकों की होगी, जबकि मेन्स परीक्षा में अब 200 अंकों के चार पेपर शामिल किए गए हैं। इसमें उत्तराखंड से संबंधित दो नए प्रश्नपत्र जोड़े गए हैं।

कैसे करें आवेदन?

·       UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।

·       होमपेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

·       रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

·       एप्लीकेशन फॉर्म को सही-सही भरें और दस्तावेज अपलोड करें।

·       आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।

·       आवेदन का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

·       आधिकारिक वेबसाइट पर करें विजिट

इस भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी, सिलेबस और परीक्षा तिथियों के लिए उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

उत्तराखंड लोअर पीसीएस भर्ती 2024 उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसलिए पात्र उम्मीदवार समय पर फॉर्म भरकर अपनी तैयारी शुरू करें।

Leave a comment