महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें क्रिकेट का 'कैप्टन कूल' कहा जाता है। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन धोनी ने इस मैच में इतिहास रचते हुए एक नया रिकॉर्ड बना डाला।
स्पोर्ट्स न्यूज़: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-9 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 रनों से जीत दर्ज की। आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरे प्रयास के बावजूद लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और आठ विकेट खोकर 196 रन ही बना पाई। सीएसके के बल्लेबाज मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
धोनी ने तोड़ा रैना का रिकॉर्ड
आरसीबी के खिलाफ मैच में महेंद्र सिंह धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। क्रीज पर आते ही उन्होंने एक नई ऊर्जा का संचार किया और अपनी छोटी लेकिन दमदार पारी से फैंस का दिल जीत लिया। धोनी ने महज 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। इसी के साथ धोनी ने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। धोनी के अब आईपीएल में CSK के लिए 4699 रन हो गए हैं, जबकि रैना के नाम 4687 रन थे।
मुश्किल घड़ी में धोनी का जज्बा
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही। जब राहुल त्रिपाठी और रुतुराज गायकवाड़ जल्दी आउट हो गए, तो टीम का स्कोर मुश्किल से 50 के पार पहुंचा। दीपक हुड्डा भी खास योगदान नहीं दे पाए। 99 रनों पर 7 विकेट गिरने के बाद धोनी क्रीज पर आए। टीम लगभग हार के कगार पर थी, लेकिन धोनी ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए। आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या के खिलाफ धोनी ने बड़े शॉट खेले, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
धोनी के नाम एक और ऐतिहासिक उपलब्धि
धोनी का 9वें नंबर पर आकर इतनी बेहतरीन पारी खेलना दिखाता है कि वह अभी भी टीम के संकटमोचक हैं। हालांकि टीम को जीत तो नहीं दिला पाए, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर छू लिया। धोनी ने रैना के रिकॉर्ड को तोड़कर एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों वे आईपीएल में CSK की धड़कन बने हुए हैं।
धोनी के इस रिकॉर्ड के बाद सोशल मीडिया पर फैंस में खुशी की लहर है। लोग धोनी के जज्बे और खेल के प्रति उनके समर्पण की तारीफ कर रहे हैं। CSK के लिए यह भले ही निराशाजनक मैच रहा हो, लेकिन धोनी के इस कीर्तिमान ने टीम के प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी हैं।