टी20 विश्व कप 2024 के 48वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया 21 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। सुपर-8 की टक्कर अब और भी रोमांचक हो गई हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रन पर ही ढेर हो गई।
स्पोर्ट्स: अफगानिस्तान की टीम ने सुपर-8 के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। राशिद खान की अगुआई वाली इस टीम ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को मात देने में सफल हुई हैं। पिछले साल हुए वनडे विश्व कप 2023 में जीत की दहलीज से मैक्सवेल ने धकेल दिया। लेकिन इस बार अफगानिस्तान ने ऐसी कोई गलती नहीं की और ऑस्ट्रेलिया से उस हार का बदला ले लिया।
रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की शानदार पारी
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 118 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. रहमनुल्लाह गुरबाज ने 49 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और चार छक्के की मदद से 60 रन की शानदार पारी खेली। वहीं दूसरे छोर पर इब्राहिम जादरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में छह चौके की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस को तीन, एडम जंपा को दो और मार्कस स्टोइनिस को एक सफलता हासिल हुई।
ताश के पतों की तरह बिखरी ऑस्ट्रेलियाई टीम
अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड (0) का विकेट गंवा दिया। टीम के धाकड़ बल्लेबाज मैक्सवेल के अलावा कोई खिलाड़ी 15 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। डेविड वॉर्नर (3), कप्तान मिचेल मार्श (12), मार्कस स्टोइनिस (11), टिम डेविड (2), मैथ्यू वेड (5), पैट कमिंस (3), एश्टन एगर (2) और एडम जैम्पा (9) रन बनाकर आउट हो गए। मैक्सवेल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकें। अफगानिस्तान की इस जीत ने सुपर-8 ग्रुप-1 में सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग बहुत रोमांचक हो गई हैं।
गुलबदीन नईब और नवीन उल हक का जलवा
अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम भी नतमस्तक हो गई. गुलबदीन नईब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर मैक्सवेल (59), मार्कस स्टोइनिस (11), टिम डेविड (2) और पैट कमिंस (3) को अपना शिकार बनाया। वहीं नवीन उल हक ने चार ओवर में 20 रन देकर ट्रेविस हेड (0), कप्तान मिचेल मार्श (12) और एश्टन एगर (2) का विकेट चटकाया। इनके अलावा मोहम्मद नबी, राशिद खान और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई को एक-एक सफलता हासिल हुई।