भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने चीन के किंगदाओ में 11 से 16 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाली बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप से अचानक अपना नाम वापस ले लिया है। सिंधु ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। उन्होंने बताया कि चोट के कारण उन्हें यह कठिन निर्णय लेना पड़ा।
स्पोर्ट्स न्यूज़: चीन के किंगदाओ में 11 से 16 फरवरी 2025 तक होने वाली बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से ठीक पहले प्रतियोगिता से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है। सिंधु का नाम पहले घोषित हुई भारतीय टीम में शामिल था, लेकिन उन्होंने चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया।
इस फैसले की जानकारी सिंधु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, "चोट के चलते मुझे बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप से हटने का कठिन फैसला लेना पड़ा है। मैं भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की कामना करती हूं और जल्द ही कोर्ट पर वापसी के लिए मेहनत जारी रखूंगी।"
कब लगी थी पीवी सिंधु को चोट?
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने 9 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2025 से हटने की घोषणा की। अपने पोस्ट में सिंधु ने लिखा, "भारी मन से यह साझा कर रही हूं कि मैं बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2025 के लिए टीम के साथ यात्रा नहीं करूंगी। 4 फरवरी को गुवाहाटी में ट्रेनिंग के दौरान मुझे अपनी हैम्सट्रिंग में मरोड़ महसूस हुई।
भारी टेपिंग के साथ खेलने की कोशिश के बावजूद, MRI से पता चला कि मेरी रिकवरी में अपेक्षा से अधिक समय लगेगा। टीम को शुभकामनाएं। मैं यहीं से टीम को चीयर करूंगी।" सिंधु के इस फैसले से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनकी उपस्थिति टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। इससे पहले भी सिंधु 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण विश्व चैंपियनशिप और विश्व टूर फाइनल सहित कई बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थीं।
बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2025 में भारतीय टीम के मुकाबले
बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2025 में भारतीय टीम के लिए रोमांचक चुनौती शुरू होने जा रही है। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में ग्रुप-जी में रखा गया है, जिसमें उनके साथ साउथ कोरिया और मकाऊ की टीमें भी शामिल हैं। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को मकाऊ के खिलाफ खेलेगी, जबकि 13 फरवरी को उनका सामना साउथ कोरिया से होगा। इस महत्वपूर्ण चैंपियनशिप के लिए भारत ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की हैं।