अमेरिकी सांसदों ने एपल-गूगल को भेजी चिट्ठी, टिकटॉक को अगले हफ्ते तक एप स्टोर से हटाने का अनुरोध, जानें पूरा मामला

अमेरिकी सांसदों ने एपल-गूगल को भेजी चिट्ठी, टिकटॉक को अगले हफ्ते तक एप स्टोर से हटाने का अनुरोध, जानें पूरा मामला
Last Updated: 14 दिसंबर 2024

अमेरिका में लागू होने वाले एक नए कानून के तहत टिकटॉक के लिए खतरे की घंटी बज गई है। इस कानून के अनुसार, टिकटॉक की चीन स्थित मालिक कंपनी बाइटडांस को 19 जनवरी 2025 तक ऐप से खुद को अलग करना होगा, नहीं तो ऐप पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया जा सकता है।

TikTok

 भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति और अन्य अमेरिकी सांसदों ने गूगल और एप्पल को पत्र लिखकर उनके ऐप स्टोर से टिकटॉक को हटाने की अपील की है। यह मांग अमेरिका के एक नए कानून के तहत की गई है, जिसमें टिकटॉक के चीनी मालिक बाइटडांस को 19 जनवरी 2025 तक ऐप से खुद को अलग करने का आदेश दिया गया है। यदि बाइटडांस इस नियम का पालन नहीं करता है, तो अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

पत्र में कही गई ये बात

चीन मामलों पर प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति (सीसीपी) के अध्यक्ष जॉन मूलनार और वरिष्ठ सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने एप्पल के सीईओ टिम कुक, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और टिकटॉक के सीईओ शो जी च्यू को पत्र भेजा है। इस पत्र में सांसदों ने कुक और पिचाई से 19 जनवरी तक अपनेप्ले स्टोरसे टिकटॉक को हटाने की अपील की है। वहीं, टिकटॉक के सीईओ च्यू से सांसदों ने तत्काल एक विनिवेश प्रस्ताव पेश करने को कहा है, जिसे वे स्वीकार कर सकें।

कोर्ट ने हस्तक्षेप से किया इनकार

अमेरिकी सांसदों का बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब एक अदालत ने कांग्रेस द्वारा पारित उस कानून में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है, जिसके तहत टिकटॉक को 19 जनवरी तक अमेरिका में अपने कारोबार को एक स्थानीय कंपनी को बेचना होगा, या फिर उसे प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा।

कंपनी ने इस फैसले को चुनौती दी थी और फैसले के अमल को अंतिम निर्णय आने तक रोकने का अनुरोध किया था, जिसे संघीय अपीलीय अदालत ने खारिज कर दिया। अब उम्मीद की जा रही है कि टिकटॉक और उसकी मूल कंपनी बाइटडांस इस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दे सकती है।

Leave a comment