Jio, Airtel और Vi के कई बेहतरीन रिचार्ज प्लान हैं, जो अलग -अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स (benefits) के साथ आते हैं। आज आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले सस्ते रिचार्ज के बारे में बताएंगे। इन प्लान से यूजर्स को 3 महीने तक का रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा मिल जायेगा। इनमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
New Delhi: Jio, Airtel और Vi के कई रिचार्ज (recharge) प्लान हैं, जो अलग -अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ दिए जाते हैं। लेकिन आज आम यूजर्स की सहूलियत के लिए 84 दिन की वैलिडिटी (validity) के साथ आने वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। यह प्रीपेड रिचार्ज हैं, इनमें यूजर्स को Unlimited Call के साथ, इंटरनेट डेटा और कई बेनेफिट्स भी मिलेंगे।
आपको बता दें कि, इन सभी रिचार्ज प्लान की details official website पर दी गई हैं। इन रिचार्ज की मदद से यूजर्स को करीब तीन महीने तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अनलिमिटेड कॉलिंग में लोकल और STD Data भी शामिल है। इन सभी रिचार्ज पर daily का खर्चा 6 रुपये से भी कम का है।
Airtel में सस्ते रिचार्ज के benefit
आपको बता दें कि एयरटेल का 84 दिन का सबसे सस्ता रिचार्ज 455 रुपये में उपलब्ध है। Airtel पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा, जिसमें लोकल और STD कॉल भी शामिल होंगे। जानकारी के तहत इस प्लान पर डेली का खर्चा 5.41 रुपये बताया गया हैं। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 6GB का इंटरनेट डेटा एक्सेस मिलेगा। इसके साथ ही 900SMS भी दिए जाएंगे।
Jio रिचार्ज new अपडेट
सुचना के तहत, रिलायंस जियो का 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 395 रुपये का बताया गया है। इस प्लान पर डेली का खर्चा 4.70 रुपये है साथ ही इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा, जिसमें लोकल और STD Call भी शामिल होंगे। इस रिचार्ज प्लान में सिर्फ 6GB इंटरनेट डेटा ही मिलेगा और साथ ही 1000 SMS फ्री होंगे।
Vi रिचार्ज पर New अपडेट
मिली जानकारी के मुताबिक, Vi यूजर्स के लिए 84 दिन की वैलिडिटी में सबसे सस्ता रिचार्ज 459 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस प्लान पर डेली का खर्चा देखें तो 5.4 रुपये का होगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही इसमें 6GB का इंटरनेट डेटा एक्सेस मिलेगा। हालांकि देखा जाये तो Dual सिम चलाने वाले यूजर्स के लिए यह काफी अच्छा हो सकता है। इस प्लान में 1000 sms मिलेंगे। इनके अलावा भी कई रिचार्ज प्लान है, जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ दिए जाते हैं, लेकिन हमने आपको सबसे एंट्री लेवल के रिचार्ज के बारे में बताया है।