Columbus

OpenAI ने Ghibli-स्टाइल इमेज पर लगाया बैन, जानें कॉपीराइट विवाद की वजह!

OpenAI ने Ghibli-स्टाइल इमेज पर लगाया बैन, जानें कॉपीराइट विवाद की वजह!
अंतिम अपडेट: 2 दिन पहले

OpenAI का नया इमेज जनरेशन टूल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें यूजर्स अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli स्टाइल एनिमे में बदल सकते थे। हालांकि, इस ट्रेंड ने कॉपीराइट विवाद खड़ा कर दिया, क्योंकि OpenAI पर Hayao Miyazaki के ओरिजिनल आर्ट वर्क का बिना अनुमति इस्तेमाल करने का आरोप लगा। बढ़ते विवाद को देखते हुए, OpenAI ने अब Ghibli और Miyazaki नाम से जुड़ी इमेज जनरेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

OpenAI का नया इमेज टूल हुआ वायरल, लेकिन उठा कॉपीराइट विवाद

OpenAI का लेटेस्ट इमेज जनरेशन टूल इंटरनेट पर धूम मचा रहा था। यूजर्स इस टूल का इस्तेमाल कर अपनी तस्वीरों और मीम्स को Studio Ghibli के सिग्नेचर एनिमेशन स्टाइल में बदल रहे थे। यहां तक कि OpenAI के CEO Sam Altman ने भी अपने एक्स (Twitter) प्रोफाइल पिक्चर को Ghibli स्टाइल में अपडेट किया।

यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर छा गया, लेकिन इसी के साथ OpenAI के खिलाफ कॉपीराइट के सवाल भी उठने लगे। कई आर्टिस्ट्स ने इस बात पर नाराजगी जताई कि बिना अनुमति लिए AI कंपनी Ghibli और Miyazaki के आर्ट स्टाइल का इस्तेमाल कर रही है।

कॉपीराइट विवाद में फंसा OpenAI, आर्टिस्ट्स ने उठाए सवाल

Sketch कंपनी के सह-संस्थापक Emmanuel Sa ने इस ट्रेंड पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने OpenAI पर आरोप लगाया कि वे एक लीजेंडरी आर्टिस्ट के स्टाइल को कॉपी कर मुनाफा कमा रहे हैं, जबकि असली आर्टिस्ट्स को इसका कोई क्रेडिट नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा, "यह गलत है कि एक अरबों की AI कंपनी, एक ऐसे आर्टिस्ट की स्टाइल से पैसा कमा रही है, जो शायद अपने पूरे जीवन में उसका एक छोटा सा हिस्सा भी नहीं कमा पाएंगे।" Sa के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई और OpenAI पर दबाव बढ़ने लगा।

OpenAI ने बदली पॉलिसी, अब नहीं मिलेगा Ghibli-स्टाइल इमेज बनाने का ऑप्शन

बढ़ते विवाद के चलते OpenAI ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया। अब यूजर्स Ghibli या Hayao Miyazaki से जुड़े किसी भी प्रॉम्प्ट से इमेज क्रिएट नहीं कर पाएंगे। कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह कदम कॉपीराइट नियमों का पालन करने के लिए उठाया गया है। गौरतलब है कि Hayao Miyazaki खुद AI जनरेटेड आर्ट के खिलाफ रहे हैं और उन्होंने इसे "जीवन का अपमान" तक कह दिया था। अब OpenAI के इस फैसले के बाद, AI और आर्टिस्ट्स के बीच चल रही यह बहस और तेज हो सकती है।

Leave a comment