Bank Holiday: 18 और 19 दिसंबर को यहां रहेंगे बैंक बंद, छुट्टी का कारण जानें

Bank Holiday: 18 और 19 दिसंबर को यहां रहेंगे बैंक बंद, छुट्टी का कारण जानें
Last Updated: 17 दिसंबर 2024

मेघालय में 18 दिसंबर को यू सो सो थाम की पुण्यतिथि के कारण बैंक बंद रहेंगे। वह एक कवि थे जिनका जन्म 1873 में हुआ और उन्हें साहित्य और संस्कृति के जनक के रूप में जाना जाता है। 

Bank Holiday: मेघालय में यू सो सो थाम की पुण्यतिथि के कारण 18 दिसंबर, बुधवार को बैंक बंद रहेंगे। सो सो थाम एक कवि थे जिनका जन्म 1873 में हुआ था और उन्हें साहित्य और संस्कृति के जनक के रूप में पहचाना जाता है। उन्होंने खासी भाषा को एक पहचान दिलाई, जिसके कारण मेघालय में उनकी पुण्यतिथि पर स्टेट हॉलिडे रहेगा। इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों और बैंकों में अवकाश रहेगा, जिससे बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

19 दिसंबर को कहां और क्यों बैंक बंद रहेंगे? 

आरबीआई की बैंक हॉलिडे की लिस्ट के अनुसार, गुरुवार को गोवा लिबरेशन डे के कारण गोवा के बैंकों में छुट्टी रहेगी। यह दिन साल 1961 में पुर्तगाली शासकों से गोवा की मुक्ति की याद में मनाया जाता है। इस दिन सरकारी छुट्टी होती है और बैंकों में कामकाज नहीं होता है।

दिसंबर 2024 में बैंक हॉलिडे की सूची

18 दिसंबर 2024: मेघालय में यू सो सो थाम की पुण्यतिथि के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। इस दिन केवल मेघालय में ही बैंक बंद रहेंगे।

19 दिसंबर 2024: गोवा लिबरेशन डे के कारण सिर्फ गोवा में बैंक हॉलिडे रहेगा। अन्य राज्यों में बैंकों में कामकाज जारी रहेगा।

22 दिसंबर 2024: रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

24 दिसंबर 2024: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कोहिमा, आईजॉल में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

25 दिसंबर 2024: क्रिसमस के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

26 और 27 दिसंबर 2024: कुछ राज्यों में क्रिसमस उत्सव के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।

28 दिसंबर 2024: महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

29 दिसंबर 2024: रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

30 दिसंबर 2024: शिलॉन्ग में यू किआंग नांगबाह के कारण बैंक बंद रहेंगे।

31 दिसंबर 2024: न्यू ईयर ईव पर कुछ राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

Leave a comment