एक्सिस सिक्योरिटीज ने मार्च के लिए टॉप स्टॉक्स चुने, निफ्टी दिसंबर 2025 तक 27,000 पहुंच सकता है। बाजार में करेक्शन के बीच ब्रोकरेज ने मजबूत कंपनियों में निवेश की सलाह दी।
Axis Securities Top Picks: भारतीय शेयर बाजार के लिए 2025 के पहले दो महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे। सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा। इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी कमजोर प्रदर्शन किया। एक्सिस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में अस्थिरता की वजह से फरवरी में निवेशकों का रुझान सतर्क रहा और मिडकैप में 11% और स्मॉलकैप में 13% की गिरावट दर्ज की गई।
बेंचमार्क इंडेक्स में भारी करेक्शन
बीते दो महीनों में भारतीय बाजार में बड़ा करेक्शन देखने को मिला। इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 28 फरवरी 2025 को 22,125 के निचले स्तर तक गिर गया। निफ्टी अपने उच्चतम स्तर से 16% नीचे आ चुका है, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 21% और 25% की गिरावट दर्ज की गई।
मार्च के लिए टॉप स्टॉक्स पर फोकस
एक्सिस सिक्योरिटीज ने बाजार के कमजोर सेंटीमेंट के बीच मार्च महीने के लिए अपनी टॉप स्टॉक्स पिक्स जारी की हैं। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बेहतर क्वालिटी वाले चुनिंदा स्टॉक्स पर फोकस करना इस समय सबसे सही रणनीति हो सकती है। उन्होंने लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप से कुछ बेहतरीन स्टॉक्स को अपनी लिस्ट में शामिल किया है।
निफ्टी के लिए दिसंबर 2025 का अनुमान
एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि निफ्टी दिसंबर 2025 तक 27,000 के स्तर को छू सकता है। बुलिश आउटलुक के तहत निफ्टी का वैल्यूएशन 21x रखा गया है, जो दर्शाता है कि बाजार में धीरे-धीरे स्थिरता आएगी और लंबी अवधि में ग्रोथ देखने को मिलेगी। वहीं, अगर वैश्विक परिस्थितियां प्रतिकूल रहीं, तो निफ्टी 22,000 के स्तर तक सीमित रह सकता है।
ग्लोबल मार्केट्स पर नजर
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अमेरिकी चुनावों के बाद ट्रम्प प्रशासन के नीतिगत फैसले वैश्विक बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं। इसके अलावा, महंगाई दर विकसित देशों के लिए चुनौती बनी रह सकती है, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
निवेशकों के लिए सुझाव
एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि निवेशकों को इस समय मजबूत वित्तीय स्थिति वाली कंपनियों में निवेश करना चाहिए, जो आगे बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। ब्रोकरेज ने कुछ लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स को टॉप पिक्स के रूप में चुना है, जिनमें संभावित अपसाइड देखने को मिल सकता है।