Trent Stock में 19% गिरावट आई, पर ब्रोकरेज हाउसेस ने BUY की सलाह दी है। Q4 में 28% रेवेन्यू ग्रोथ और 232 नए स्टोर खोले गए।
Trent: ट्रंप टैरिफ और ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका ने भारतीय शेयर बाजारों में बड़ी हलचल मचा दी है। सोमवार को BSE Sensex और Nifty-50 में 4 जून 2024 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बाजार खुलते ही सेंसेक्स करीब 4000 अंक और निफ्टी 1000 अंक से ज्यादा गिरा। इस भूचाल का असर टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक Trent Limited पर भी पड़ा, जो 19% से अधिक लुढ़क गया।
Q4 Business Update के बाद क्या बोले ब्रोकरेज हाउस?
Motilal Oswal ने ट्रेंट पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹6800 प्रति शेयर रखा है, जो मौजूदा प्राइस ₹5561 से करीब 22% ऊपर है।
वहीं, Antique Stock Broking ने भी ट्रेंट में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट ₹6801 बताया है।
Antique का मानना है कि Q4FY25 में Trent की रेवेन्यू ग्रोथ 28% रही, जो थोड़ा अनुमान से कम थी, लेकिन लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउटलुक मजबूत है। कंपनी ने ज़ूडियो और वेस्टसाइड के कई नए स्टोर खोले हैं जिनका असर FY26 की पहली तिमाही में देखने को मिलेगा।
Q4FY25 Highlights: स्टोर एक्सपेंशन और रेवेन्यू ग्रोथ
Q4FY25 में रेवेन्यू ग्रोथ 28% YoY
FY25 में ओवरऑल रेवेन्यू ग्रोथ 39% YoY, ₹17,600 करोड़
Q4 में खोले गए स्टोर्स: 13 Westside, 132 Zudio
पूरे साल में कुल 232 नए स्टोर, अब नेटवर्क 1043 स्टोर्स का
FY24 में रेवेन्यू ग्रोथ 55% थी, FY25 में यह थोड़ा धीमा पड़ा
Market Impact: गिरावट में भी दिखा ट्रेंट का लॉन्ग टर्म दम
ट्रंप टैरिफ की खबरों से सोमवार को बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई। ट्रेंट का शेयर 10% की गिरावट के साथ ₹5005.15 पर खुला और इंट्राडे में 19% टूटकर ₹4491 तक गिर गया। हालांकि लॉन्ग टर्म में Trent ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है — बीते दो साल में स्टॉक ने 250% से ज्यादा रिटर्न दिया है।
क्या करें निवेशक?
- ब्रोकरेज हाउसेस का मानना है कि Trent की बुनियादी स्थिति मजबूत है और यह स्टॉक मीडियम से लॉन्ग टर्म में अच्छी परफॉर्मेंस देगा।
- स्टोर नेटवर्क का तेजी से विस्तार और स्टेबल रेवेन्यू ग्रोथ इसे रिटेल सेगमेंट में एक स्ट्रॉन्ग प्लेयर बनाते हैं।
(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।)