Monsoon Tips: बरसात के मौसम में मच्छरों और कॉकरोच से पाएं छुटकारा, अपनाएं खास टिप्स

Monsoon Tips: बरसात के मौसम में मच्छरों और कॉकरोच से पाएं छुटकारा, अपनाएं खास टिप्स
Last Updated: 12 अगस्त 2024

बारिश के मौसम में आने वाले बदलाव के चलते घरों में मक्खी, कॉकरोच और मच्छर की तादात काफी बढ़ जाती है। इनसे घिन्न ही नहीं बल्कि, ये सारे जीव कई तरह की सेहत संबंधी परेशानियों की भी वजह बन सकते हैं तो इस मौसम में आपको खास ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे में घरेलू और अन्य खास टिप्स अपनाएं, जीवों का करे सफाया।

New Delhi: गर्मी के बाद जैसे-जैसे बारिश का मौसम नजदीक आता है, वैसे- वैसे सुकून के साथ इस मौसम में मच्छर, मक्खी, कॉकरोच, छिपकली के साथ छोटे-छोटे कीट पतंगों की संख्या भी बहुत बढ़ जाती है। ये खतरनाक कीड़े केवल परेशान करने वाले काटने का कारण बनते हैं, बल्कि डेंगू, मलेरिया और जीका जैसी बीमारियों की वजह बन सकते हैं, तो वहीं मक्खी और कॉकरोच फूड प्वॉइजनिंग के लिए भी जिम्मेदार हो सकते हैं।

यदि आप भी अपने घर में पाए जाने वाले इन अनेकों प्रकार के कीड़ों से परेशान हैं तो आज subkuz.com टीम आपके लिए लेकर आई है आसान-सा घरेलू उपाय। जिससे मच्छरों का भिनभिनाना, कॉकरोच का हर जगह घूमना, मक्खियों का गुनगुनाना ये सब बंद हो जाएगा। ऐसे में और किन तरीकों से भी भगा सकते हैं इन छोटे जीवों को घर से, जानें उसकी खास टिप्स।

बिना केमिकल के करें संक्रमणकारी जीवों का सफाया

- बारिश के मौसम में घर की साफ-सफाई आवश्यक रखें। मच्छर स्थिर पानी में पनपते हैं ऐसे में आस-पास में खड़े पानी को हटाना जरुरी है। इस मौसम में घर में फिनाइल वाले पानी से पोछा लगाएं।

- घर में अगर पेड़-पौधे हैं, तो उन पर नीम के तेल का छिड़काव करते रहें, इससे उन पर मौजूद कीड़े आसानी से मर जाते हैं।

- बारिश के मौसम में घर के किचन के साथ-साथ कमरों में भी ढक्कन वाले डस्टबिन अवश्य रखें।

- जहां पानी इकठ्ठा हो उस जगहों पर DDT का छिड़काव करते रहें।

- मच्छर भगाने वाली सामग्री से युक्त मच्छर रोधी कॉइल और अगरबत्ती का उपयोग मच्छरों के काटने से सुरक्षा कवच बनाने के लिए घर के अंदर और बाहर दोनों जगह किया जा सकता है।

- घर में यूज़ करने वाले कूलर का पानी रोजाना बदलें, ताकि मच्छरों के पनपने की संभावना रहें।

- घर के खिड़कियों और दरवाज़ों पर महीन जालीदार जालियाँ लगाना मच्छरों को आपके रहने की जगह से दूर रखने का एक सरल तरीका है।

- साथ ही बारिश शुरू होने से पहले घर के ड्रेनेज सिस्टम को पहले ही चेक करा लें। जिससे बारिश का पानी भरने और उसकी वजह से होने वाली सीलन से परेशानी हो।

- कॉकरोच और चीटियां को घर से दूर रखने के लिए चॉक का इस्तेमाल जरूर करें। 

 

Leave a comment