Paytm Payments Bank का आज आखिरी दिन, कल से बंद होगी कई सर्विसेस, जाने कौनसी सर्विस मिलेगी कौनसी नहीं

Paytm Payments Bank का आज आखिरी दिन, कल से बंद होगी कई सर्विसेस, जाने कौनसी सर्विस मिलेगी कौनसी नहीं
Last Updated: 17 मार्च 2024

आरबीआई ने Paytm Payments Bank की तमाम सर्विसेस पर पिछले महीने फरवरी में रोक लगा दी थी। हालांकि केंद्रीय बैंक ने इन सर्विसों को 15 मार्च तक का समय दिया था। Paytm की सुविधाओं को लेकर लोगों में काफी कन्फ्यूजन हो रही है कि 15 मार्च के बाद Paytm की कौनसी सर्विसेस काम करेगी और कौनसी नहीं। कल (16 मार्च) से Paytm बंद हो रहा है इससे पहले subkuz.com लेकर आया है इसकी पूरी जानकारी.......

New Delhi (Paytm Payments Bank) : RBI द्वारा तय डेडलाइन के मुताबिक, 15 मार्च (शुक्रवार) से Paytm की बैंकिंग शाखा Paytm Payments Bank Limited की सर्विसेस नहीं मिलेगी। मिली  जानकारी के अनुसार, Paytm ने अपनी तमाम सर्विसेस को लेकर एक इम्पोर्टेन्ट पेज लाइव किया है। जो यूजर्स को Paytm ऐप और उनके वेब वर्जन पर मिल जाएगा। आइए जानते है कौनसी सर्विसेस रहेगी चालू......

Paytm FASTags और NCMC

मिली जानकारी के अनुसार, यूजर्स 15 मार्च तक इन कार्ड्स को यूज कर सकते थे। हालांकि, इसमें पहले से मौजूद बैलेंस का ही इस्तेमाल किया जा सकता था।बता दें कि, 15 मार्च के बाद यानि 16 मार्च से आप Paytm Payment Bank से जारी हुए FASTag और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। इस लिए पुराने FASTags को बंद करना होगा और बैंक से रिफंड के लिए आप बैंक से रिक्वेस्ट कर सकते हैं। जिसके बाद यूजर्स नया FASTag खरीद पाएंगे।

 Paytm Payments Bank वॉलेट

यूजर्स को वॉलेट सर्विस नहीं मिल पाएगी। इसमें पेमेंट नहीं जोड़ सकेंगे और ही फंड ट्रांसफर कर पाएंगे। बता दें क्रेडिट, कैशबैक या रिफंड पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन वॉलेट में पेमेंट ट्रांसफर और रिसीव नहीं कर सकेंगे। 15 मार्च के बाद यूजर्स को ये सर्विस नहीं मिल पाएगी। बैलेंस ट्रांसफर के लिए कंपनी ने पहले ही इसकी सुविधा दे दी थी।

रिचार्ज और बिल Pay

कम्पनी ने नोट में कहा है कि यूजर्स पहले की तरह ही Paytm से फोन रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकेंगे। पहले की तरह ये सर्विसेस काम करेगी। इसके अलावा, पहले के जैसे ही पेटीएम के प्लेटफॉर्म का उपयोग कर पाएंगे। जिसके अंतर्गत अपने ट्रैवल और मूवी टिकट्स को बुक कर सकेंगे।

Paytm QR और साउंड बॉक्स रहेगा चालू

इन सर्विसेस पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। Paytm QR और साउंडबॉक्स सर्विसेस भी पहले की तरह काम करती रहेगी। इन सब के अलावा, यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल UPI पेमेंट के लिए कर सकेंगे। एनपीसीआई ने Paytm को 3rd पार्टी UPI पेमेंट के लिए मंजूरी दी है। यूजर्स Paytm Payment Bank के वॉलेट के तहत कोई भुगतान नहीं कर पाएंगे। लेकिन इस ऐप के यूज 3rd पार्टी UPI ऐप की तरह कर सकेंगे।

 

 

 

Leave a comment